Logo
CSK vs RCB Ticket booking: आईपीएल 2025 में इस शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चेन्नई में होगी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। इस मैच के टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे खरीद सकते हैं। यहां जानें पूरी प्रोसेस।

CSK vs RCB Ticket booking: आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच इस शुक्रवार को हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। ये मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप इस हाई-वोल्टेज मैच को लाइव देखने के बारे में सोच रहें हैं, तो समय पर टिकट बुक करना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप CSK vs RCB मैच के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग आईपीएल टिकट खरीदने का सबसे बेहतर तरीका है। आप IPL 2025 के टिकट अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं:

  • BookMyShow
  • Paytm Insider
  • IPLT20.com (आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट)
  • TicketGenie

ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरीका (How to Book IPL 2025 Tickets Online)

  • किसी भी ऊपर दिए गए टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर जाएं।
  • अपनी पसंद का मैच (CSK vs RCB) सेलेक्ट करें।
  • अपनी सीटिंग कैटेगरी चुनें (जनरल, वीआईपी)।
  • नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी जरूरी डिटेल भरें।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें।
  • सफल बुकिंग के बाद आपको SMS और ईमेल के जरिए टिकट बुक होने का कंफर्मेशन मिल जाएगा।

ऑफलाइन टिकट बुकिंग: स्टेडियम से खरीदने का विकल्प (How to Book IPL 2025 Tickets Offline)

अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं, तो ऑफलाइन टिकट बुकिंग भी एक अच्छा विकल्प है।

स्टेडियम बॉक्स ऑफिस: मैच से कुछ दिन पहले स्टेडियम में टिकट काउंटर खुलते हैं, जहां से आप सीधे टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेडियम को मैनेज करने वाली स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की घोषणा पर नजर रखनी होगी।

अधिकृत रिटेल आउटलेट्स: अलग-अलग शहरों में कुछ अधिकृत स्टोर्स पर भी आईपीएल टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं।

टिकट खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें (Key Points to Remember while booking ipl 2025 tickets)

टिकट की कीमतें: आईपीएल टिकट की कीमत मैच और टीम के आधार पर अलग-अलग होती है। सामान्यत: टिकट की शुरुआत ₹399 से होती है, और यह वीआईपी सीटों के लिए ₹30,000 से ₹50,000 तक जा सकती है।

हाई डिमांड: CSK vs RCB जैसे बड़े मैचों के टिकट जल्दी बिक जाते हैं। कुछ टीमें प्री-रजिस्ट्रेशन मॉडल अपनाती हैं, जिससे फैंस पहले से ही टिकट बुक कर सकते हैं।

ऑफिशियल पार्टनर्स: आईपीएल 2025 के लिए मुख्य ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर्स BookMyShow और Paytm Insider हैं।

BookMyShow से टिकट बुक करने की प्रोसेस

BookMyShow आईपीएल का एक आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है और इस प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदना काफी आसान होता है। आप BookMyShow की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर मैच सेलेक्ट कर सकते हैं, अपनी पसंद की सीटिंग कैटेगरी चुन सकते हैं और अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन्स के जरिए टिकट खरीद सकते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487