Champions Trophy 2025: पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर, देखें ताजा पॉइंट टेबल

Champions Trophy 2025 Latest Points Table: ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। जानिए प्लाइंट टेबल में कौन कहां है?;

Update:2025-02-27 18:28 IST
Champions Trophy 2025 Latest Points TableICC Champions Trophy 2025: Check Out Latest Points Table
  • whatsapp icon

Champions Trophy 2025 Latest Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल का दौड़ रोमांचक हो गया है। 19 फरवरी को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल और सेमीफाइनल की रेस में कौन आगे? आइए जानते हैं...

टीमों का ग्रुप विभाजन
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटी गई हैं:

  • ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड।
  • ग्रुप B: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका।

ICC Champions Trophy 2025 Latest Points Table: यहां देखें लेटेस्ट प्वाइंट टेबल

ग्रुप A की स्थिति:
न्यूजीलैंड शानदार प्रदर्शन के साथ ग्रुप A में टॉप पर है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साथ ही भारत  ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश इस रेस से बाहर हो चुके हैं।

Champions Trophy 2025 latest points table

ग्रुप B की स्थिति:
दक्षिण अफ्रीका ग्रुप B में टॉप पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला करो या मरो जैसा है। जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।

एक भी मैच जीते बिना पाकिस्तान का सफर समाप्त
पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद ही निराशाजनक रही। क्योंकि पाकिस्तान टीम एक भी मैच जीते बिना चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला गुरुवार (27 फरवरी) को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा। इससे पहले दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। जिसमें विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली।

Similar News