ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मांग पर आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हायब्रिड मॉडल पर कराया जाएगा। भारत अपने मुकाबले दुबई या श्रीलंका में खेलेगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस फैसलों के स्वीकार मानने के एवज में आईसीसी से अपनी बात मनवा ली। पाकिस्तान 2027 तक होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स में भारत का दौरा नहीं करेगा। पाकिस्तान, श्रीलंका को अपना हायब्रिड वेन्यू बनाएगा।
इधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को वहां के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद सही नहीं मानते हैं। उनका मानना है कि पीसीबी ने भारत की मेजबानी का बड़ा अवसर गंवा दिया।
इसे भी पढ़ें: PAK vs SA: साउथ अफ्रीका को फिर लगा झटका, पाकिस्तान सीरीज से बाहर; लगातार छठा पेसर चोटिल
अहमद शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा- पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्डों ने 2021 में समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। आईसीसी पीछे नहीं हट सकता। मुझे लगता है कि पीसीबी ने मौका गंवा दिया है। हमें यह भूल जाना चाहिए कि अब कभी भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी। बस इसे भूल जाओ। भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी कार्यक्रम था। अहमद शहजाद ने आगे कहा- दोनों देशों की सीमा पर एक क्रिकेट स्टेडियम बनाना चाहिए और वहां खेल होना चाहिए।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। जब पाकिस्तान टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज खेलने भारत का दौरान किया था। वहीं, भारतीय टीम आखिरी बार एशिया कप खेलने 2008 में पाकिस्तान गई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए। हालांकि, पाकिस्तान आईसीसी इवेंट्स में शामिल होने कई मौकों पर भारत का दौरा कर चुका है।