IND vs PAK, Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टक्कर दुबई में होगी। ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह कठिन हो गई। टूर्नामेंट का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है कि यहां गलती की जरा सी गुंजाइश नहीं और ग्रुप स्टेज में एक हार भी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर देगी।
ऐसे में पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच करो या मरो वाला है। अगर भारत से पाकिस्तान हारा तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कटना तय है।
ग्रुप-ए में कैसा बन रहा समीकरण?
चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप-8 टीमें हिस्सा ले रहीं। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप-ए में हैं। इन दो टीमों के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी इसी ग्रुप में हैं। न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने अपने-अपने पहले मैच जीत लिए हैं। न्यूजीलैंड ने जहां पाकिस्तान को 60 रन से हराया था तो वहीं भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था।
न्यूजीलैंड फिलहाल दो अंकों के साथ ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है जबकि भारत भी उतने ही अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, क्योंकि कीवी टीम का नेट रन-रेट (NRR) +1.200 है जबकि भारत का नेट रन-रेट +0.408 है। बांग्लादेश बेहतर NRR के साथ निचले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान से आगे है। दोनों टीमों के पास कोई अंक नहीं है, जबकि बांग्लादेश का NRR-0.408 है, जो पाकिस्तान के -1.200 से बेहतर है।
पाकिस्तान के लिए कैसा बन रहा समीकरण?
पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज में अब दो मैच बचे हैं- 23 फरवरी को भारत और 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ। अगर पाकिस्तान भारत से हार जाता है, तो मेजबान के लिए टूर्नामेंट करीब-करीब खत्म हो जाएगा क्योंकि 24 फरवरी को न्यूजीलैंड की बांग्लादेश से टक्कर है और इस बात की संभावना कम ही है कि बांग्लादेश कोई उलटफेर कर दे। यानी न्यूजीलैंड की जीत का दावा मजबूत है।
अगर पाकिस्तान भारत को हरा देता है, तो ग्रुप पूरी तरह से खुला हो जाएगा क्योंकि इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है और कीवी टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में न्यूजीलैंड भारत को हरा भी सकता है। इस सूरत में पाकिस्तान के आगे बढ़ने की उम्मीद मजबूत हो सकती है क्योंकि उसे अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से दो-दो हाथ करने होंगे और बांग्लादेश को अपने घर में हराना पाक टीम के लिए मुश्किल नहीं होगा। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए ये इतना आसान भी नहीं होगा।
पाकिस्तान तो यही मना रहा होगा कि बांग्लादेश 24 फरवरी को न्यूजीलैंड को हरा दे। अगर ऐसा होता है तो अगर भारत के खिलाफ पाकिस्तान हार भी जाता है तो भी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली ही सही उम्मीद तो होगी।