ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बुमराह आईसीसी की बुधवार को ताजा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं। इतना ही नहीं, वो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल किए हैं।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 94 रन देकर 9 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उनके खाते में 14 रेटिंग पॉइंट्स जुड़े थे और अब उनके 904 रेटिंग अंक हो गए हैं। इसके साथ ही बुमराह ने हाल ही में संन्यास लेने वाले वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आऱ अश्विन की बराबरी कर ली। अश्विन ने भी अपने करियर में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। उन्होंने 2016 दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि अपने नाम की थी।
बुमराह ने अब तक BGT 2024-25 में 21 विकेट लिए हैं, जिससे उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंकों तक बढ़ाने में मदद मिली है। पूर्व में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और जोश हेजलवुड (852) सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और पांचवें पायदान पर आर अश्विन हैं।
हेड की रैंकिंग भी सुधरी
एडिलेड में शतक के बाद गाबा में 152 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड 825 अंकों के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि तीसरे टेस्ट में उनके हमवतन स्टीव स्मिथ के शतक ने उन्हें एक बार फिर शीर्ष 10 में पहुंचा दिया है। दूसरी ओर, भारत की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दस पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंचा दिया है।