Mohammed Siraj Travis head on-field altercation : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन कहासुनी हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे पर अपशब्द कहने के आरोप लगाए थे। अब ये जानकारी आ रही है कि हेड और सिराज दोनों को इसका कहासुनी का खामियाजा उठाना पड़ सकता है। आईसीसी दोनों पर एक्शन ले सकती है।
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शतक ठोकने के बाद ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया था। इसके बाद हेड ने सिराज को कुछ कहा था और ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त हेड ने भी उनसे कुछ बोला था। इसके बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई फैंस की हूटिंग को भी झेलना पड़ा था। अब एक ब्रिटिश अखबार ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि सिराज और हेड दोनों के खिलाफ आईसीसी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है। हालांकि, दोनों पर बैन लगने की संभावना नहीं है। लेकिन, दोनों पर जुर्माना जरूर लग सकता है।
हेड और सिराज ने इस विवाद पर क्या कहा?
हेड 140 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने सिराज से हुए विवाद को लेकर कहा था,'शायद यह थोड़ा ज्यादा हो गया, इसलिए मैं उनके रिएक्शन को लेकर मायूस हूं लेकिन मैं अपने लिए भी खड़ा होने जा रहा हूं।यह वह तरीका नहीं है जिस तरह से मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मेरे साथी भी ऐसे ही हैं।'
तीसरे दिन के खेल से पहले, सिराज ने हरभजन सिंह के साथ बातचीत में अपनी कहानी साझा की और कहा कि हेड ने विकेट का जश्न मनाते हुए उन्हें गाली दी थी।
सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,'जब आप अच्छी गेंद पर छक्का खाते हैं, तो यह आपको अलग तरह से उत्तेजित करता है। और जब मैंने उसे बोल्ड किया, तो मैंने केवल जश्न मनाया और उसने मुझे गाली दी और आपने इसे टीवी पर भी देखा। मैंने केवल शुरुआत में जश्न मनाया; मैंने उससे कुछ नहीं कहा। उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा वह झूठ है। यह सभी के लिए देखने लायक है कि उसने मुझसे ऐसा नहीं कहा। हम सभी का सम्मान करते हैं; ऐसा नहीं है कि हम अन्य खिलाड़ियों का अनादर करते हैं। मैं सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट सज्जनों का खेल है, लेकिन उसने जो किया वह सही नहीं था।'
हेड-सिराज ने हाथ मिलाकर विवाद खत्म किया
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में जब सिराज बल्लेबाजी करने आए तो उनकी हेड के साथ बातचीत हुई। फिर, दोनों ने हाथ मिलाकर गिले शिकवे दूर किए और एक-दूसरे के लिए सम्मान दिखाया। मैच के बाद के हेड ने यह भी खुलासा किया कि दोनों ने उस गलतफहमी को स्पष्ट कर दिया है जिसके कारण विवाद हुआ था।