Logo
ICC T20I Ranking: हार्दिक पांड्या ने टी 20 इंटरनेशनल रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे 222 अंक हासिल करते हुए दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं।

ICC T20I Ranking: विश्व चैंपिंयन बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने टी 20 फॉर्मेंट में इतिहास रच दिया है। ICC की T20I ऑलराउंडर की रैंकिंग में पांड्या ने श्रीलंकाई स्टार वानिंदु हसरंगा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। हार्दिक पांड्या ने टी 20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपने देश को चैंपियन बनाया।

ICC T20I World Cup 2024 में हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन
30 वर्षीय पांड्या, ने 29 जुलाई को T20 विश्व कप फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट किया था। जिसके बदौलत भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनने में कामयाब हुई। पांड्या ने फाइनल मुकाबले में कुल 20 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे उन्होंने ऑलराउंडर की रैंकिंग में जबरदस्त बढ़त मिली और वह दुनिया के टॉप ऑलराउंडर बन गए। उन्होंने यह खिताब श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को पछाड़कर हासिल किया।

विश्वकप में शानदार गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी किया कमाल
हार्दिक पांड्या ने वर्ल्डकप 2024 में शानदार गेंदबाजी के साथ ही नीचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने 150 से अधिक की बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट लिए। पांड्या का सबसे शानदार प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में आया।

भारतीय ऑलराउंडर ने अंतिम ओवर में गेंदबाजी की और 16 रन बचाए, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता।

ICC T20I All Rounder Ranking

स्थान खिलाड़ी देश अंक
1 हार्दिक पंड्या भारत 222
2 वानिंदु हसरंगा श्रीलंका 222
3 मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया 211
4 सिकंदर रजा जिम्बाब्वे 210
5 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 206
6 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 205
7 दीपेंद्र सिंह ऐरी नेपाल 199
8 लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड 187
9 एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका 186
10 मोईन अली इंग्लैंड 174

T20I गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर ये दिग्गज खिलाड़ी
T20I गेंदबाजी रैंकिंग में, दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे ने लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि, 675 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी आदिल राशिद टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 12 पायदान ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

स्थान खिलाड़ी देश अंक
1 आदिल रशीद इंग्लैंड 718
2 एनरिक नोर्त्या साउथ अफ्रीका 675
3 वानिंदू हसरंगा श्रीलंका 674
4 राशिद खान अफगानिस्तान 668
5 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 662
6 अकील हुसैन वेस्टइंडीज 659
7 अक्षर पटेल भारत 657
8 एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलिया 654
9 कुलदीप यादव भारत 654
10 फजलहक फारुकी अफगानिस्तान 645

कुलदीप यादव बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। यादव तीन पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 8वें स्थान पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह चार पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी पांच पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी टी 20 इंटरनेशनल गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 15 में पहुंच गए हैं।

ICC T20I Ranking: बल्लेबाजी रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी
बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ, केवल एक मामूली बदलाव हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्करम दो पायदान नीचे आ गए हैं और वह इस लिस्ट में 646 अंको के साथ 10वें स्थान पर हैं।

स्थान खिलाड़ी देश अंक
1 ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया 844
2 सूर्यकुमार यादव भारत 838
3 फिल सॉल्ट इंग्लैंड 797
4 बाबर आजम पाकिस्तान 755
5 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 746
6 जोस बटलर इंग्लैंड 716
7 यशश्वी जायसवाल भारत 659
8 ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज 656
9 जॉनसन चार्ल्स वेस्टइंडीज 655
10 एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका 646

वहीं, बात करें भारतीय खिलाड़ियों की तो टी 20 बैटर्स रैंकिंग में टॉप-10 में दो खिलाड़ी हैं। 838 अंको के साथ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी 20 इंटरनेशलन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि, 659 अंकों के साथ यशश्वी जायसवाल दूसरे पायदान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ट्रैविस हेड हैं, जिन्होंने 844 अंक हासिल किए हैं।

5379487