Logo

ICC Test Ranking: इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तहलका मचा दिया है। उन्होंने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल से दूसरा स्थान छीन लिया है। हैरी अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है, जिससे वह चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। 

हैरी ब्रुक इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज हैं और वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में ब्रुक ने शानदार 171 रन की पारी खेली, जिसने उन्हें टेस्ट का नंबर 2 बल्लेबाज बना दिया। क्राइस्ट चर्च में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी, लेकिन अब  वह चौथे स्थान पर आ गए। हैरी ब्रूक के 854 अंक हैं। 

इसे भी पढ़ें: दोस्ती की मिशाल: कांबली ने गाना गाया, सचिन बजाते रहे तालियां; ये दुर्लभ VIDEO जरूर देखें

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने एक ही टेस्ट में दो अर्धशतक के साथ नंबर 3 पर अपना स्थान बरकरार रखा है। इस बीच, यशस्वी जयसवाल के पास 825 रेटिंग अंक हैं। उम्मीद है कि यशस्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फिर से धमाकेदार पारी खेलकर एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाएंगे। हैरी ब्रुक से ऊपर उन्हीं के हमवतन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं, जो टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 6 गुना बढ़ी, ये 4 टीमें सबसे आगे; चेन्नई बनी 'सुपर किंग्स'

हैरी ब्रुक के अलावा इंग्लैंड के ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। ओली पोप 8 स्थान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्टोक्स को 7 स्थान का फायदा हुआ। अब वह 34वें पायदान पर पहुंच गए हैं।