Virat Kohli: 'अगर विराट कोहली को रन बनाने के लिए जगाना है तो ये काम कर दो...' शोएब अख्तर ने दिया धांसू आइडिया

virat kohli vs pakistan, champions trophy
X
virat kohli vs pakistan
Virat Kohli: विराट कोहली कैसे फॉर्म में वापसी कर सकते हैं, शोएब अख्तर ने शानदार उपाय सुझाया है।

Virat Kohli: विराट कोहली बीते कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली के फॉर्म में लौटने के लिए शानदार आइडिया दिया है।

शोएब अख्तर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि विराट कोहली फॉर्म में लौट आएं, तो उन्हें बताइए कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है। वह जाग जाएंगे। हमने ऐसा अक्सर देखा है। उन्होंने मेलबर्न में शानदार पारी खेली। वह उठकर खेलने लगेंगे।' बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होगी। भारत का ओपनिंग मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पांच टेस्ट मैचों में 23 की औसत से सिर्फ 190 रन ही बना पाए थे। पर्थ में शतक के अलावा, कोहली सीम मूवमेंट के खिलाफ संघर्ष करते रहे और बार-बार ऑफ साइड के बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए। वो 8 बार ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए। हालांकि, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वनडे में उनका औसत 52.15 है और उन्होंने 16 मैचों में तीन शतकों सहित 678 रन बनाए हैं। टी20 में, कोहली पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 70.28 की शानदार औसत से 492 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हरा देगा: शोएब
कोहली के समर्थन के बावजूद, अख्तर को उम्मीद है कि पाकिस्तान कड़ी चुनौती देगा और बहुप्रतीक्षित मुकाबले में विजयी होगा। पाकिस्तान 1996 विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद पहली बार किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदानों पर खेले जाएंगे।

अख्तर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दुबई में होने वाले बड़े दिन भारत और पाकिस्तान के बीच बराबरी का मुकाबला होगा। कल्पना कीजिए कि विराट कोहली भारत के लिए रन बना रहे हैं, बाबर आजम पाकिस्तान के लिए रन बना रहे हैं, शाहीन और नसीम पाकिस्तान के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सैम इस समय बाहर हैं, मुझे नहीं पता कि उनकी स्थिति क्या है। अगर वह और फखर जमान ओपनिंग करते हैं, तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा होगा- दूसरी टीमों के लिए यह विनाशकारी होगा क्योंकि वे एक साथ मिलकर विनाशकारी हो सकते हैं। मैं उन्हें देखने के लिए बहुत उत्सुक था।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story