12 साल 18 सीरीज: भारत को घर में हराना संभव, जानें कीवी पेसर ने टेस्ट में जीत की तुलना WTC Final से क्यों की?

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत को हरा दिया। कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इस जीत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बराबर माना है।;

Update: 2024-10-30 08:41 GMT
NZ Win Test Series in India
NZ Win Test Series in India
  • whatsapp icon

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हरा दी। भारत 2012 अब तक 18 घरेलू सीरीज जीत चुका था, लेकिन कीवी टीम ने टीम इंडिया का जीत का रथ अब रोक दिया है। पहले और दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराकर कीवी टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को घर में टेस्ट सीरीज हराना हमारे लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बराबर है।   

गौरतलब है कि पिछले 12 सालों से दुनिया की तमाम टीमें भारत को घर में हराने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका समेत तमाम टीमें ऐसा नहीं कर पाईं। न्यूजीलैंड ने अबकी बार लगातार टेस्ट हारकर भारत को तगड़ा झटका दिया। कीवी टीम ने भारत को पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज हराई।   

टिम साउदी ने क्रिकबज से कहा- हां, मुझे लगता है कि आप इतिहास को देखें। क्या हुआ, 12 साल में कोई ऐसा कर पाया और 18 सीरीज या जो भी हो। यह बहुत ही मुश्किल जगह है। मुझे लगता है कि अगर आप इसे मेरे नज़रिए से देखें और पिछले कई सालों में मैंने जो क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जगहें हैं, जहां दौरा करना शायद सबसे मुश्किल है। दोनों ही परिस्थितियां, विपक्ष की गुणवत्ता और घर पर उनका प्रदर्शन इसे दौरा करने के लिए मुश्किल जगह बनाता है। 

यह जीत साउदी के लिए खास है, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में टीम की हार के बाद कप्तानी सौंपी थी। जब उनसे इस उपलब्धि को अपने करियर की उपलब्धियों में शुमार करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के साथ रखा।

साउदी ने कहा- अगर आप पीछे देखें तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतना मुश्किल है, लेकिन यह (भारत के खिलाफ सीरीज जीत) उसके बराबर नहीं तो उसके बराबर ही है। मुझे लगता है कि उन दोनों से आगे जाना मुश्किल है। यह निश्चित रूप से मेरे अब तक के करियर का मुख्य आकर्षण रहा है।

इस तेज गेंदबाज ने भारतीय महान खिलाड़ियों के साथ अपने संबंधों को भी साझा किया और बताया कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ कैसे मुकाबला किया।

कीवी तेज गेंदबाज ने आगे कहा- मुझे लगता है कि सबसे पहले जो बात दिमाग में आती है, वह है - कठिन। यह कठिन है। न्यूजीलैंड से आने वाले हमारे लिए, परिस्थितियां बहुत विदेशी हैं। मुझे लगता है कि जब भी आप यहां आते हैं, तो आप सुपरस्टार टीम के खिलाफ खेलते हैं। मुझे लगता है कि आप 2010 की टीम को देखें, तो वे तेंदुलकर, सहवाग, गंभीर, द्रविड़, लक्ष्मण, धोनी जैसे हैं। जैसे, एक युवा खिलाड़ी के रूप में, यहां आकर उन लोगों के खिलाफ खेलना एक सपने के सच होने जैसा था। इस जीत को जो चीज विशेष रूप से महत्वपूर्ण बनाती है, वह है इसका अन्य टीमों पर संभावित प्रभाव। 

भारत को भारत में हराना संभव है
साउदी का मानना ​​है कि अब जब भी कोई दूसरी टीम भारत का दौरा करेगी, तो उसे भारत को उसकी धरती पर हराने का अधिक विश्वास होगा, लेकिन मुझे लगता है कि आप इस पर विशेष रूप से गौर करें। 12 साल, 18 सीरीज। यह अच्छी बात है कि हम उस क्रम को तोड़ पाए हैं। मुझे लगता है कि इससे दुनिया भर की अन्य टीमों को पता चलता है कि भारत को भारत में हराना संभव है। 

Similar News