ind a vs aus a live: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मेलबर्न में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। बाकी टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजे गए केएल राहुल फ्लॉप रहे। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ पारी की शुरुआत की। लेकिन 4 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके अलावा ईश्वरन एक बार फिर नाकाम रहे और खाता तक नहीं खोल पाए। तीसरी गेंद पर ही वो आउट हो गए थे। अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो ईश्वरन ओपनिंग कर सकते हैं। इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर साईं सुदर्शन भी शून्य पर आउट हो गए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 4 रन निकले। सिर्फ ध्रुव जुरेल का बल्ला बोला। वो भी केएल राहुल के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और ईशान किशन के स्थान पर दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में खेल रहे। जुरेल ने अर्धशतक ठोका है।
ग्रीन टॉपर पिच पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद, भारत ने पहले दिन लंच तक 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें नेसर ने 8 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने पहले ही ओवर में भारत को दो झटके दिए थे। भारत ने 11 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और जुरेल ने 53 रन जोड़े। लेकिन, पडिक्कल भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और 119 रन पर 8 विकेट गिर गए थे।