Ind vs Aus Perth Test live Streaming: टीम इंडिया शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने उतरेगी। इस सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस सीरीज को लाइव देखने के लिए क्रिकेट फैंस को अपने शेड्यूल तक में बदलाव करना होगा। क्योंकि भारत में इस टेस्ट सीरीज का मजा लेने के लिए जल्दी उठना होगा। 

आइए आपको बताते हैं कि भारत में कितने बजे से पर्थ टेस्ट को आप लाइव देख सकेंगे और किस चैनल पर इसकी स्ट्रीमिंग होगी। 

भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ टेस्ट कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स कई भाषाओं में लाइव टीवी कवरेज प्रदान करेगा।

भारत में पर्थ टेस्ट ऑनलाइन कैसे और कहां देख सकेंगे?
हॉटस्टार पर पर्थ टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। 

भारतीय समय के मुताबिक, पर्थ टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
भारतीय समय के मुताबिक पर्थ टेस्ट में टॉस सुबह 7.30 बजे के आसपास होगा। वहीं खेल करीब सुबह 8 बजे से शुरू होगा। पहला सेशन सुबह 7 बजकर 50 मिनट से सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: 'हमारी प्लेइंग-11 तय लेकिन...' पर्थ टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने खेला माइंड गेम, बोले- हम तो जीरो...

लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा। इसके बाद टेस्ट में टी ब्रेक होगा। तीसरा और आखिरी सेशन भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक चलेगा।