highest run chase in test: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले पर्थ टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी की और रनों का एवरेस्ट खड़ा कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में 450 से अधिक रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 500 के पार हो चुकी है और अब पर्थ टेस्ट में 2 दिन का खेल और बचा है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में जीत हासिल करनी है तो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदलना होगा क्योंकि किसी भी टीम ने चौथी पारी में 500 रन चेज कर जीत नहीं हासिल की है। 

टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज वेस्टइंडीज ने किया है। कैरेबियाई टीम ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन चेज कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पहली जीत थी। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका ने है।

दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में ही 414 रन चेज किए थे। वहीं, भारत ने भी एक बार 400 प्लस रन का पीछा करते हुए टेस्ट में जीत हासिल की थी। भारत को ये जीत 1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। तब भारत ने 4 विकेट पर 406 रन चेज किए थे। 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ा रन चेज
414 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया-पर्थ, 2008
369 - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- होबार्ट, 1999
339 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- पर्थ 1977
332 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- मेलबर्न, 1928
328 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ब्रिस्बेन, 2021