Logo
Ind vs Aus 4th Test Day 1 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT 2024 के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल मेलबर्न में खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन पर नाबाद लौटे। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।

Ind vs Aus 4th Test Day 1 Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा। इस टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स पर 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। स्टीव स्मिथ (68) और पैट कमिंस 8 रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहले दिन 21 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लिए। एक सफलता आकाश दीप और एक रवींद्र जडेजा को मिली। मोहम्मद सिराज के हाथ खाली रहे। उन्होंने 15 ओवर में 69 रन दिए।

इससे पहले, पैट कमिंस ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 89 रन जोड़े। इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को आउट किया। सैम ने 65 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बैटर बने। उन्होंने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

सैम कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी के स्थान पर टेस्ट टीम से जोड़ा गया था और उन्होंने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू किया और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पहले स्पैल में ही 34 रन बटोरे। उन्होंने बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप पर छक्का मारा। कोंस्टास के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने संभलकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 150 गेंद में 65 रन जोड़े। 154 रन के स्कोर पर ख्वाजा (57) को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर भारत को जरूरी सफलता दिलाई। 

इसके बाद स्टीव स्मिथ आए और उन्होंने भी लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 गेंद में 83 रन जोड़ ऑस्ट्रेलिया को मैच में ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा दिया। इसी दौरान लाबुशेन और स्मिथ ने भी अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 237 रन था, तब वॉशिंगटन सुंदर ने लाबुशेन को आउट कर खतरनाक हो रही इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद बुमराह ने भी जबरदस्त वापसी की और 9 रन के भीतर ट्रैविस हेड (0) और मिचेल मार्श(4) को आउट कर भारत की मैच में वापसी करा दी। हालांकि, इसके बाद एलेक्स कैरी ने तेज तर्रार 31 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचा दिया। उन्हें आकाश दीप ने आउट किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया। 

भारत ने इस टेस्ट के लिए शुभमन गिल को ड्राप किया है। उनके स्थान पर वाशिंगटन सुंदर खेल रहे। रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। नीतीश रेड्डी भी खेल रहे। एमसीजी में दोनों टीमों की नजरें जीत पर टिकी हुई हैं। ब्रिसबेन में बारिश के चलते मैच ड्रॉ हो गया था, लेकिन अब हार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना तोड़ सकते हैं।  

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत:
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

5379487