Logo
Successful run-chase at MCG In Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन अपनी लीड 300 रन के पार कर ली है। इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज क्या है। आइए आपको बताते हैं।

Successful run-chase at MCG In Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। 30 दिसंबर यानी सोमवार इस टेस्ट का आखिरी दिन है। ऑस्ट्रेलिया की लीड 300 रन के पार हो चुकी है। यानी भारत को अगर मेलबर्न में जीत हासिल करनी है तो 300 से अधिक रन बनाने ही होंगे और ये इस मैदान पर इतिहास बदलने जैसा ही होगा। क्योंकि इस सदी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किसी टीम ने 300 रन का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। इस मैदान पर 231 रन इस सदी का सबसे सफल रन चेज है। 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिर्फ एक बार ही टेस्ट इतिहास में 300 प्लस रन चेज हुआ है। ये कारनामा इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। तब मेहमान टीम ने 332 रन का सफलतापूर्वक पीछा कर जीत हासिल किया था। यानी भारत अगर 300 प्लस रन का लक्ष्य हासिल करता है तो ये दूसरा मौका होगा, जब मेलबर्न में ऐसा होगा। इस मैदान पर दूसरे सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1895 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 298 रन चेज किए थे। उसके ठीक पीछे, दक्षिण अफ़्रीका ने 1953 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 297 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। 

IND vs AUS 4th Test highlights: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म, बोलैंड-लियोन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया- 228/9, लीड 333 रन

Highest successful run-chase at Melbourne Cricket Ground in Australia in 21st Century

टीम स्कोर विपक्षी टीम मैच शुरू होने का दिन
ऑस्ट्रेलिया 231/2 vs इंग्लैंड 26 दिसंबर 2013
साउथ अफ्रीका 183/1 vs ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर, 2008
ऑस्ट्रेलिया 127/1 vs पाकिस्तान 26 दिसंबर, 2004
ऑस्ट्रेलिया 107/5 vs इंग्लैंड 26 दिसंबर, 2002
ऑस्ट्रेलिया 97/1 vs भारत 26 दिसंबर, 2003
भारत 70/2 vs ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर, 2020

ऑस्ट्रेलिया ने MCG में सबसे सफल लक्ष्य का पीछा 1929 में किया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ 287 रन बनाए थे। घरेलू टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ भी उल्लेखनीय जीत हासिल की, 1951 में 260 रन और 1961 में 258 रन बनाए थे। उपमहाद्वीप की बात करें तो भारत ही इकलौती टीम है, जिसने मेलबर्न में रनचेज करते हुए जीत हासिल की है। 

बुमराह की नो-बॉल कहीं फेर न दे मेहनत पर पानी? मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए भारत को बदलना होगा इतिहास

Highest successful run-chase at MCG In test

टीम रन चेज विपक्षी टीम  साल
इंग्लैंड 332 ऑस्ट्रेलिया 1928
इंग्लैंड 298 ऑस्ट्रेलिया 1895
साउथ अफ्रीका 297 ऑस्ट्रेलिया 1953
ऑस्ट्रेलिया 287 इंग्लैंड 1929
इंग्लैंड 282 ऑस्ट्रेलिया  1908
ऑस्ट्रेलिया 260 वेस्टइंडीज 1951

Video: नीतीश रेड्डी के पापा ने गावस्कर के पैरों पर रखा सिर, दिग्गज के निकले आंसू, बोले- आपके बलिदान से भारत को हीरा मिला

मेलबर्न में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत ने मेलबर्न में अबतक 4 टेस्ट मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतनी जीत किसी मैदान पर हासिल नहीं की है। लेकिन, मेलबर्न में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक ही टेस्ट यहां जीता है। 2020 में भारत ने यहां 70 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी। 

5379487