IND vs AUS, Brisbane Test: ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन भारत की आखिरी जोड़ी जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया। दोनों के बीच 10वें विकेट को लेकर 39 की पार्टनरशिप हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 245 रन बनाने की जरूरत थी।
रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। उनसे उम्मीद थी कि वह नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर भारत को फॉलोऑन से बचा लेंगे, लेकिन पहले रेड्डी आउट हुई। इसके बाद जडेजा का विकेट भी गिर गया और भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा। ऐसे समय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैटिंग करने आए। उन्होंने आकाश दीप को क्रीज पर टिकने की टिप्स दी। दोनों के बीच बेहतरीन सांमजस्य देखने को मिला। इसका परिणाम यह हुआ कि भारत ने कुछ हद तक गाबा टेस्ट में हार को टाल दिया।
अब गाबा टेस्ट का आखिरी दिन बचा हुआ है। पांचवे दिन मुकाबले में नतीजा आना मुमकिन नहीं लगता। आखिरी दिन बारिश की संभावना ने कंगारुओं की चिंता बढ़ा दी है। अगर कुछ ओवर्स का खेल होता भी है तो उतने में हार या जीत का नजीता निकलना बहुत मुश्किल है। फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है और उसके पास 1 विकेट शेष है। अगर 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया 10-20 रन के अंदर भारत को ऑलआउट कर देता है तो इसके बाद उसे कुछ ओवर्स बल्लेबाजी करनी होगी। भारत के सामने कम से कम 250 रन का लक्ष्य देना होगा। इसके बाद दिन के बचे हुए खेल में भारत के 10 विकेट गिराने पड़ेंगे, जो इतना आसान नहीं होगा।
जब लक्ष्मण-द्रविड़ ने बनाई थी ऐतिहासिक साझेदारी
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर भारत को फालो ऑन से बचाया। दोनों ने 23 साल पहले वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ द्वारा की गई ऐतिहासिक साझेदारी की याद दिला दी। जब 2001 में लक्ष्मण और द्रविड ने मिलकर कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 376 रन की साझेदारी की। दोनों ने पूरे दिन बल्लेबाजी की। उस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से हरा दिया। वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने 281 रन बनाए थे। वहीं, राहुल द्रविड ने भी 181 रन की पारी खेली थी।