India vs Australia (IND vs AUS) 4th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 164 रन बनाए। ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (9) रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम अभी भी 310 रन पीछे है। दूसरा दिन भी पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा।
तीसरे सेशन में एक समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन था। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन 6 रन के भीतर ही भारत ने 3 विकेट गंवा दिए। आखिरी आउट होने वाले बैटर नाइटवॉचमैन आकाश दीप रहे। आकाश दीप को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच आउट कराया। आकाश खाता नहीं खोल सके। इससे पहले, विराट कोहली आउट हुए।
यशस्वी जायसवाल का रन आउट दूसरे दिन का टर्निंग पॉइंट रहा। यशस्वी ने कोहली के साथ 100 रन से अधिक जोड़ लिए थे और ऐसा लग रहा था कि भारत मैच में वापसी कर लेगा। लेकिन, इसी दौरान कोहली और यशस्वी के बीच एक रन लेने के चक्कर में गफलत हुई और यशस्वी रन आउट हो गए। वो 82 रन बना सके। एक तरह से कोहली के लिए उन्होंने कुर्बानी दे दी। इसके बाद कोहली भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। कोहली ने 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
A well made half-century by @ybj_19, his 9th in Test cricket.
Live - https://t.co/MAHyB0FTsR… #AUSvIND pic.twitter.com/hMeeZUgM1i
153 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा था। यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हुए। भारतीय पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने हल्के हाथों से खेला। गेंद मिड ऑन पर गई और यशस्वी एक रन के लिए दौड़ लगा दी। रन के लिए कॉल यशस्वी का था और कोहली भी थोड़ा आगे आकर पीछे की तरफ मुड़ गए। यशस्वी भी कोहली के साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर थे। कैरी ने बेल्स गिरा दिए। इस तरह यशस्वी रन आउट हो गए। वह 118 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिर नाकाम रहे। पैट कमिंस की गेंद को आधे अधूरे मन से पुल करने की कोशिश में वो कैच आउट हो गए। उनका कैच बोलैंड ने लपका। रोहित ने महज 3 रन बनाए। रोहित इस टेस्ट में यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। लेकिन, वो फ्लॉप रहे।
शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इससे पहले, कल के 311/6 रन के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आगे खेलते हुए पहली पारी 474 रन पर खत्म की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉप-4 ने 50 प्लस रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जमाया। पैट कमिंस ने भी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 49 रन कूटे। भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन बाकी 4 विकेट हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 बल्लेबाजों ने 163 रन जोड़े।
स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं, रवींद्र जडेजा को 3 विकेट मिले। आकाश दीप को दो विकेट मिले जबकि वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।