India vs Australia (IND vs AUS) 3rd Test highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आखिरी दिन ड्रॉ हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था। इसका पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए 2.1 ओवर में 8 रन बनाए थे। लेकिन तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दोनों टीमों ने बातचीत के बाद टेस्ट को ड्रॉ करने का फैसला लिया। आखिरी दिन कुल मिलाकर 24 ओवर का खेल ही हो सका। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद लौटे।
इस टेस्ट के खत्म होते ही भारतीय ऑफ स्पिनर आऱ अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपना ये फैसला लिया। अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में केवल एक ही टेस्ट खेला था। उन्हें एडिलेड में मौका मिला था और ये ही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 89 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसी स्कोर पर पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में कल के 252/9 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 260 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने बुधवार को 9 विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह 260 रन पर भारत की पहली पारी सिमट गई।
आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद बारिश की वजह से करीब 2 घंटे तक खेल नहीं हुआ। फिर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई तो तेजी से रन बनाने की कोशिश में जुट गई। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 33 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8) और मार्नस लाबुशेन (1) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी (4) और मिचेल मार्श (2) के विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया था। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए जरूर 27 रन जोड़े। पिछली पारी के शतकवीर हेड को सिराज ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट करा इस जोड़ी को तोड़ा। वह 17 रन बना सके।
85 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा और 89 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। कैरी 20 और स्टार्क 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह ने तीन शिकार किए। वहीं, सिराज और आकाश को दो-दो विकेट मिले।