IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच यह पहली बार होगा, जब दोनों टीमों की कप्तानी तेज गेंदबाज करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पास है तो वहीं पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे।
जसप्रीत बुमराह अब तक टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका निभाते आए हैं। लीडरशिप क्वॉलिटी होने के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं। रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: रनों का भूखा है यह खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में बल्ला चला तो बनेगा वर्ल्ड क्लास प्लेयर
पर्थ टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मुझे कप्तानी से नहीं जिम्मेदारी से प्यार है। मुझे बचपन से कठिन काम करना पसंद हैं। ऑस्ट्रेलिया में नए चैलेंज सामने हैं। मेरे लिए भारत की कप्तानी करने से बड़ी कोई बात नहीं है। भारत में बहुत कप्तान ऐसे प्लेयर हैं, जो देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाते हैं, लेकिन मुझे भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है। मुझे इस बात की काफी खुशी है।
दोनों की कप्तानी का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इधर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अब तक 28 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें 17 मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। कंगारू टीम को 6 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे।