IND vs AUS Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे इंतजार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। कल 22 नवंबर (शुक्रवार) भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 मिनट पर पहला टेस्ट शुरू होगा।
रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। बुमराह नई जिम्मेदारी मिलने से काफी खुश है। भारत पर्थ टेस्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकता है। इनमें मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम सबसे आगे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में तेज पिचों को देखते हुए रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं।
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। इसके अलावा आकाश दीप या हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक गेंदबाज को मौका मिल सकता है।
भारत ने किया 4 बार कब्जा, 5वीं बार मौका
टीम इंडिया के लिए सबसे खास बात यह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम लगातार 4 बार जीत चुकी है। भारत ने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया को होम सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018-19 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। यहां भी भारत ने कंगारूओं को 2-1 की शिकस्त दी थी। तीसरी बार फिर से भारतीय टीम 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंची। यहां 4 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर 2-1 से रौंदा। चौथा मौका 2022-23 में बना, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई। यहां भी पिछले 3 बार की तरह वही परिणाम देखने को मिला और इस तरह भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
अब पांचवी मर्तबा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुंची है। अबकि बार 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। भारत के लिए इस बार सीरीज बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत को यहां 4-1 की जीत से कम कुछ नहीं चाहिए।