IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया दी है। एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने हेड को 140 रन पर आउट करने के बाद उन्हें तीखा सेंड-ऑफ दिया था। इस घटना पर आईसीसी ने जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज पर अतिरिक्त लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है।
सिराज और हेड के बीच हुए विवाद पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, 'इस पूरे वाकये में मुझे नहीं लगता कि किसी के मन में कोई द्वेष था। यह पूरी तरह से एक गलतफहमी का नतीजा था।' उन्होंने बताया कि ट्रेविस हेड ने सिराज को आउट के बाद उनकी गेंद की सराहना की, लेकिन सिराज शायद पिछली गेंद पर छक्का लगने से नाराज थे।
Ricky Ponting has his say on the incident in Adelaide that saw Travis Head and Mohammed Siraj sanctioned.#AUSvIND | #WTC25https://t.co/Z4QnbteiGM
— ICC (@ICC) December 11, 2024
पोंटिंग ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे ही जोश की उम्मीद करते हैं। जब उन्हें छक्का लगे और अगली गेंद पर विकेट मिले, तो प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। यह कोई बड़ी बात नहीं थी।”
Krish Srikkanth "Travis head has smashed the bowling mercilessly.Hey Siraj,don't you have a brain?What are you doing?Have you gone mad?He smashed you left,right and center. You are giving him a send off after that. is that called sledging?It's madness."pic.twitter.com/07dwWiR7NC
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 10, 2024
सिराज के लिए चिंता
पोंटिंग ने सिराज को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'जैसे ही सिराज ने हेड को सेंड-ऑफ दिया, मुझे चिंता हुई। अंपायर और मैच रेफरी इस तरह की चीजों को गंभीरता से लेते हैं।' इसके अलावा, एडिलेड की भीड़ ने भी सिराज को खूब बू किया।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी?, रोहित शर्मा के बयान ने BCCI की बढ़ाई बेचैनी
तीसरे दिन दोनों के बीच हुई दोस्ती
दूसरे मैच के तीसरे दिन जब सिराज बल्लेबाजी करने आए, तो ट्रेविस हेड ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े होकर उनसे बातचीत की और गलतफहमी दूर की। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी लगे।
DSP SIRAJ 🤝 TRAVIS HEAD.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024
- Two mates clarifying things. 😄pic.twitter.com/Lq9Q1pwdGo
यह भी पढ़ें: कपिल देव ने कप्तान और मुख्य कोच को लपेटा, तेज गेंदबाज के सेलेक्शन पर उठाया सवाल
पोंटिंग ने कहा, 'यह देखना अच्छा था कि दोनों खिलाड़ी आपस में बात कर रहे थे और जो हुआ उसकी सफाई दे रहे थे। खेल के बाद उनकी दोस्ती ने यह साबित कर दिया कि मैदान पर हुई बहस केवल एक पल की बात थी।'