IND vs BAN 2nd Test: चेन्नई के मुकाबले कानपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, बाउंस होगी गेंद या स्पिन? जानें

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार कानपुर की पिच बदली-बदली सी देखने को मिलेगी। यहां पहले की तरह लाल मिट्टी वाली पिच नहीं होगी, ब्लकि काली मिट्टी वाली पिच देखने को मिलेगी। वहीं, पिच पर टर्न नहीं देखने को मिलेगा।
ब्लैक सॉइल पिच को देखकर माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह चेन्नई में उछाल वाली पिचों के विपरीत कानपुर की पिच बिलकुल अलग होगी। यहां की पिच में वैसा उछाल नहीं देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, पिच पुरानी होगी, यह स्लो होती चली जाएगी। इसकी एक वजह काली मिट्टी वाली पिच होना है।
इसे भी पढ़ें: Ind vs Ban 2nd Test: बिना खेले ही टीम इंडिया से हो जाएगी इस बैटर की छुट्टी, 3 दिन बाद बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट
मैच में बारिश की संभावना
वहीं, बारिश के 92 प्रतिशत आसार बने हुए हैं। AccuWeather के अनुसार, पहले दिन बारिश की 92% संभावना है। इससे पहले दिन के खेल पर असर पड़ेगा, जबकि दूसरे दिन बारिश के आसार कम हैं। मैच के पांचवें दिन बारिश न होने की संभावना जताई जा रही है।
दूसरे दिन भी स्थिति में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है। दूसरे दिन 50 फीसदी बारिश की संभावना है। जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ता है, बारिश की संभावना बनी रहेगी। तीसरे दिन 65% और चौथे दिन 56% बारिश होने की संभावना है। आखिरी दिन जरूर मौसम साफ रह सकता है।
सीमर नहीं, तीसरा स्पिनर खिलाएगा भारत
चेन्नई टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने उछाल भरी चेपॉक की पिच का जमकर फायदा उठाया था। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 8 विकेट चटकाए थे। वहीं, दूसरी पारी में अश्विन की स्पिन गेंदबाजी ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था। जिसमें अश्विन ने 6 और रवींद्र जाडेजा ने 3 विकेट लिए थे। कानपुर की पिच स्लो खेलेगी, लिहाजा तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान पर तीसरे स्पिनर को खिलाया जा सकता है और वह तीसरा स्पिनर कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से कोई हो सकता है।
शाकिब की चोट चिंता का विषय
इस बीच बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने सोमवार को चेन्नई में कहा कि शाकिब अल हसन की चोट संदिग्ध है, क्योंकि चौथे दिन बल्लेबाजी करते समय उनकी पहले से ही चोटिल बायीं तर्जनी में चोट लग गई थी। भले ही शाकिब एक ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट खेलते हैं, बांग्लादेश नाहिद राणा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम को मौका सकता है। मेहमान टीम में ऑफ स्पिनर नईम हसन भी हैं। उन्हें तभी मौका मिलेगा, जब शाकिब उपलब्ध नहीं होते हैं। बांग्लादेश अभी भी अपने लाइन-अप में तीन स्पिनर रखना चाहता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS