Logo
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा।

कानपुर. बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारत के विकेटकीपर केएल राहुल बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में 16 और 22 रन की पारियां खेली थीं, वह उनके इंटरनेशनल करियर का 200वां मैच था। राहुल उस मुकाबले में तो कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन कानपुर में उनके पास बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है। 

क्या रिकॉर्ड बनाएंगे राहुल 
केएल राहुल के नाम फिलहाल 51 टेस्ट में 2901 रन हैं।  इसमें उनके नाम 8 सेंचुरी और 14 फिफ्टी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन उनका बेस्ट स्कोर है। वह कानपुर में 99 रन बनाते ही टेस्ट करियर में 3000 रन पूरे कर लेंगे।

चेन्नई टेस्ट में पूरे किए थे 8000 रन 
केएल राहुल ने अपने 200वें इंटरनेशनल मैच में 8000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए थे। राहुल के नाम फिलहाल टेस्ट में 2901 रन के अलावा वनडे में 2851 और टी-20 में 2265 रन हैं। वह तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले भारत के चुनिंदा प्लेयर हैं। उनके नाम वनडे में 7 और टी-20 में 2 शतक हैं। 

इंजरी से वापसी कर रहे राहुल 
केएल राहुल ने इंजरी के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में इंजर्ड होने के कारण बाहर हो गए थे। उन्होंने फिर दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया और टीम इंडिया में जगह बनाई। 

5379487