चेन्नई. भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में भारत से दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ दीं। दोनों ने एक साथ 167 रन की पार्टनरशिप भी की और टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। पंत की सेंचुरी के बाद शुभमन ने इमोशनल बयान दिया है।
क्या बोले शुभमन?
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन ने कहा, 'ऋषभ पंत को कमबैक के बाद पहला शतक लगाते देख मेरी आंखें भर आईं। उनकी सेंचुरी देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। इंजरी के बाद उन्होंने जिस तरह खुद पर काम कर रिकवरी की, मुझे लगता है कि उन्हें खुद भी बहुत खुशी हो रही होगी।'
पंत ने कितने रन बनाए?
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 128 बॉल पर 109 रन की पारी खेली। इस पारी में 13 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे। पंत ने टेस्ट में दिसंबर 2022 के बाद वापसी की और सेंचुरी लगा दी। उन्होंने पहली पारी में 39 रन बनाए थे।
Shubman Gill said, "watching Rishabh Pant score his first 100 after his comeback gives me so much pleasure, because I have seen him work so hard for it when he was coming back from the injury. I think he also must be feeling really good". pic.twitter.com/pxGtGyq0Ix
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
शुभमन ने भी लगाई सेंचुरी
पंत के साथ शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई। वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, उन्होंने दूसरी पारी में 176 बॉल पर 119 रन की पारी खेल दी। इस पारी में 10 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे। उन्होंने पंत के साथ 167 और केएल राहुल के साथ 53 रन की साझेदारी की।