Logo
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय प्लेयर्स का स्क्वॉड घोषित किया है। इसमें कई युवाओं को मौका मिला।

चेन्नई. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 19 सितंबर से खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। भारत ने सीरीज के लिए कई युवाओं को मौका दिया, लेकिन ऐसे दिग्गज को शामिल नहीं किया, जो बांग्लादेश के खिलाफ 78 के औसत से रन बनाता है। 

कौन है यह बैटर 
भारत ने स्क्वॉड में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया है। पुजारा के नाम बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट की 8 पारियों में 78 की औसत से 468 रन हैं। इनमें एक सेंचुरी और 5 फिफ्टी शामिल हैं। इस दौरान 102 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने 2022 में ऋषभ पंत के साथ पार्टनरशिप कर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाई थी। 

टॉप एक्टिव बैटर हैं पुजारा 
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर्स में पुजारा टॉप पर हैं। उनके बाद विराट कोहली ही बांग्लादेश के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं। हालांकि, विराट सीरीज में खेलते नजर आएंगे, उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ 500 टेस्ट रन पूरे करने का मौका है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट 
चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था। इसमें उन्होंने 14 और 27 रन की पारियां खेली थीं। 

jindal steel jindal logo
5379487