कानपुर. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबले के पहले दिन भारत के रवींद्र जडेजा को बॉलिंग का मौका भी नहीं मिल सका। क्योंकि बारिश के कारण 35 ओवर का खेल ही हो सका। लेकिन आज जडेजा इतिहास रच सकते हैं। 

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। टीम ने चेन्नई में 280 रन से पहला मुकाबला जीता था। जडेजा ने इस मुकाबले की पहली पारी में 86 रन बनाने के साथ मैच में 5 विकेट भी लिए थे। 

इतिहास कैसे रचेंगे जडेजा 
रवींद्र जडेजा के नाम 73 टेस्ट में 299 विकेट हैं। वह एक विकेट और लेते हैं टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। वह भारत के बिशन सिंह बेदी से टेस्ट विकेट के मामले में बहुत पहले ही आगे निकल चुके हैं।

दुनिया में कौन से नंबर पर पहुंचेंगे?
दुनिया में अब तक 2 ही लेफ्ट आर्म स्पिनर्स 300 टेस्ट विकेट ले सके हैं। इनमें श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

क्या पहले नंबर पर पहुंच पाएंगे जडेजा 
जडेजा फिलहाल 35 साल के हैं और हर मैच में औसतन 4 विकेट ले रहे हैं। रंगना हेराथ से आगे निकलने के लिए उन्हें 134 विकेट और चाहिए। 4 विकेट के औसत से देखें तो ऐसा करने के लिए उन्हें 34 टेस्ट और लगेंगे। भारत एक साल में औसतन 10 से 12 टेस्ट खेलता है, यानी जडेजा को 34 टेस्ट खेलने में 4 साल और लग सकते हैं। 

अगर जडेजा 39 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और अपना फॉर्म बरकरार रख पाते हैं तो 2027 तक दुनिया के सबसे सफल लेफ्ट आर्म स्पिनर बन जाएंगे। विटोरी से आगे निकलने के लिए तो उन्हें 16 ही टेस्ट लगेंगे, जो वह 2025 खत्म होने से पहले ही खेल लेंगे।

बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाए 
कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए। शहर में बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन 35 ओवर का खेल ही हो सका। बांग्लादेश से नजमुल हुसैन शांतो ने 31, मोमिनुल हक ने 40, शादमान इस्लाम ने 24 और मुश्फिकुर रहीम ने 6 रन बनाए। भारत से आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।