चेन्नई. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की प्लेइंग-11 में भारत के सामने ज्यादा सवाल नहीं है। लेकिन जो एक सवाल है, वह बहुत बड़ा है। सवाल यह है कि पहले मैच में कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या अक्षर पटेल को? स्टोरी में आंकड़ों की मदद से जानते हैं इसका जवाब...
1. कुलदीप यादव के आंकड़े
29 साल के कुलदीप यादव भारत के लिए 2017 में डेब्यू करने के बाद भी अब तक 12 टेस्ट ही खेल सके हैं। इनमें उन्होंने 21.05 की औसत से 53 विकेट झटक लिए। जिनमें 4 बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं। वह बैटिंग भी कर लेते हैं, लेकिन अक्षर के सामने उनकी बैटिंग कमजोर है।
2. अक्षर पटेल के आंकड़े
30 साल के अक्षर पटेल ने 2021 में रवींद्र जडेजा के इंजर्ड हो जाने के बाद भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। अब तक खेले 14 टेस्ट में उन्होंने महज 19.34 की औसत से 55 विकेट झटक लिए। इनमें 5 बार 5-विकेट हॉल शामिल है। हालांकि, बॉलिंग स्किल के मामले में कुलदीप बाजी मार लेते हैं।
With little to separate Kuldeep Yadav and Axar Patel, who will get the nod tomorrow?#INDvBAN pic.twitter.com/iemaPR2cnI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 18, 2024
दोनों एक साथ क्यों नहीं खेल सकते
कुलदीप या अक्षर में से किसी एक को मौका मिले तो बांग्लादेश को देखते हुए कुलदीप यादव को जगह मिलेगी। क्योंकि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 8 नंबर तक की बैटिंग से भी काम चला सकती है। लेकिन टीम की बॉलिंग ज्यादा मजबूत होनी चाहिए।
टीम में दोनों एक साथ इसलिए नहीं खेल सकते क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में टीम के पास 2 परमानेंट स्पिनर शामिल रहेंगे। इनके सपोर्ट के लिए कुलदीप या अक्षर में से किसी एक को लिया जाएगा।