Logo
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 19 सितंबर से खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा।

चेन्नई. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव इतिहास रच सकते हैं। वह 300 इंटरनेशनल विकेट लेने से महज 6 ही विकेट दूर हैं। वह आज अपने करियर का 159वां मैच खेलेंगे। 

कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे
कुलदीप यादव लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में चाइनामैन कहा जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेते ही वह 300 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और इकलौते चाइनामैन बॉलर बन जाएंगे। 

कुलदीप के बाद किसका नंबर
चाइनामैन गेंदबाजों में कुलदीप के बाद सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम है। उन्होंने 145 मैचों में 180 विकेट लिए हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी के नाम 167 विकेट हैं। साउथ अफ्रीका के ही पॉल एडम्स 163 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

इंडियन रिकॉर्ड भी बनाएंगे 
कुलदीप यादव ने अगर 300 विकेट का आंकड़ा पार किया तो वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरी ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। उनसे पहले रवींद्र जडेजा ही ऐसा कर सके, जिनके नाम 343 मैच में 568 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर रवि शास्त्री हैं, जिनके नाम 280 विकेट हैं। 
 

jindal steel jindal logo
5379487