Logo
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज 40 प्लस विकेट का आंकड़ा पार नहीं कर सका है।

मुंबई. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। 2 मैचों की सीरीज में भारत के रविचंद्रन अश्विन भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जो 2010 से अब तक नहीं टूटा। 

क्या है रिकॉर्ड?
बांग्लादेश के खिलाफ सबस ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान टॉप पर हैं। उन्होंने 7 टेस्ट में 31 विकेट लिए हैं। उनके बाद ईशांत शर्मा के नाम 7 ही टेस्ट में 25 विकेट हैं। रविचंद्रन अश्विन अब इस रिकॉर्ड में टॉप कर सकते हैं। 

अश्विन के नाम कितने विकेट
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट में 23 विकेट लिए हैं। ईशांत शर्मा से आगे निकलने के लिए अश्विन को महज 3 विकेट चाहिए। जबकि जहीर से आगे निकलकर टॉप करने के लिए अश्विन को 2 टेस्ट में 9 और विकेट लेने होंगे। 

दोनों के बीच हुए 13 टेस्ट 
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट खेले गए, 11 में भारत को जीत मिली, जबकि बारिश के कारण 2 टेस्ट ड्रॉ हो गए। इन 13 टेस्ट में भारत के 4 ही प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ 20 से ज्यादा विकेट ले सके हैं। 

5379487