Logo
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। सीरीज 2 मैचों की है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। टीम ने चेन्नई में भरपूर तैयारी के साथ शनिवार को पसीना बहाया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने इंटेंस प्रैक्टिस सेशन किया।

कुलदीप ने की बॉलिंग, जडेजा ने बैटिंग 
प्रैक्टिस सेशन में भारत के सभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल और जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करते नजर आए। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत बैटिंग करते दिखे। 

BCCI ने शेयर किया वीडियो 
BCCI ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस का 49 सेकेंड लंबा वीडियो शेयर किया है। इसमें टीम के सभी प्लेयर्स प्रैक्टिस करते नजर आए। प्रैक्टिस करने वाले प्लेयर्स यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शामिल रहे। 

दोनों के बीच हुए 13 टेस्ट 
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट खेले गए, 11 में भारत को जीत मिली, जबकि बारिश के कारण 2 टेस्ट ड्रॉ हो गए। इन 13 टेस्ट में भारत के 4 ही प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ 20 से ज्यादा विकेट ले सके हैं। 

CH Govt mp Ad
5379487