IND vs BAN: बांग्लादेश चैलेंज के लिए तैयार टीम इंडिया, चेन्नई में जमकर प्रैक्टिस की; देखें VIDEO

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। टीम ने चेन्नई में भरपूर तैयारी के साथ शनिवार को पसीना बहाया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने इंटेंस प्रैक्टिस सेशन किया।
कुलदीप ने की बॉलिंग, जडेजा ने बैटिंग
प्रैक्टिस सेशन में भारत के सभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल और जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करते नजर आए। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत बैटिंग करते दिखे।
🧵 Snapshots from #TeamIndia's training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
BCCI ने शेयर किया वीडियो
BCCI ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस का 49 सेकेंड लंबा वीडियो शेयर किया है। इसमें टीम के सभी प्लेयर्स प्रैक्टिस करते नजर आए। प्रैक्टिस करने वाले प्लेयर्स यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शामिल रहे।
Preps in full swing here in Chennai! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
Inching closer to the #INDvBAN Test opener ⏳#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F9Dcq0AyHi
दोनों के बीच हुए 13 टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट खेले गए, 11 में भारत को जीत मिली, जबकि बारिश के कारण 2 टेस्ट ड्रॉ हो गए। इन 13 टेस्ट में भारत के 4 ही प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ 20 से ज्यादा विकेट ले सके हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS