IND vs ENG 1st ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को नागपुर में खेले गए 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत की जीत में शुभमन गिल, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी का अहम रोल रहा। इन तीनों ने रन चेज के दौरान अर्धशतक ठोका।
गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही भारत को 249 रन का टारगेट मिला था। विराट कोहली घुटने की चोट की वजह से नागपुर वनडे में नहीं खेले थे इसलिए यशस्वी जायसवाल का वनडे डेब्यू हुआ और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन न तो यशस्वी और न ही रोहित के लिए ओपनिंग अच्छी रही। दोनों जल्दी आउट हो गए। जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने काफी परेशान किया। आखिर में वो विकेट के पीछे फिल सॉल्ट को कैच थमा बैठे। वहीं, रोहित शर्मा भी पुल शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। पिछले कुछ समय से रोहित इस अंदाज में काफी बार आउट हुए हैं।
1⃣0⃣0⃣-run stand ✅
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Shubman Gill 🤝 Axar Patel
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZCvPtEpqqa
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आए श्रेयस अय्यर के इरादे शुरू से ही एकदम साफ थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। अय्यर को शॉर्ट गेंद के जाल में फंसाने के लिए इंग्लैंड ने काफी कोशिश की लेकिन अय्यर ने आर्चर की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर भारत पर बनने वाले दबाव का रुख़ इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया। अय्यर वनडे में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला अर्धशतक लगाकर जेकेब बेथेल की गेंद पर LBW हुए। उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन वो उनके काम नहीं आया। भारत के 3 विकेट अब गिर चुके थे और भारत अभी भी जीत से 146 रन दूर था। लेकिन, शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और रन गति को कम नहीं होने दिया। अक्षर पटेल को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने गिल का पूरा साथ दिया।
1⃣5⃣0⃣ up for #TeamIndia in the chase!
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Vice-captain Shubman Gill and Axar Patel in the middle 🤝
95 more runs to win
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hiRv6DRr75
मैदान में ओस थी और इसका भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा फायदा मिला। गिल शतक से चूके लेकिन 87 रन की उनकी पारी ने भारत की जीत तय कर दी थी। अक्षर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन भारत जब जीत से 28 रन पीछे था, तब आदिल रशीद की गेंद पर वो आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। हालांकि, तब तक भारत के जीत के करीब पहुंच चुका था। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। गिल ने 87, श्रेयस ने 36 गेंद में 59 और अक्षर ने 47 गेंद में 52 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जैकब बेथल और कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक ठोके। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 3 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने भी 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
#HarshitRana's ball forces an error from #BenDuckett & #YashasviJaiswal grabs a stunner!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex pic.twitter.com/pBfIrT2XlT
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी। इस बीच फिल सॉल्ट अचानक 43 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद हर्षित राणा ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को 2 झटके दिए। उन्होंने पहले बेन डकेट और बाद में हैरी ब्रुक को चलता किया। बेन डकेट ने 32 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथल ने 51 रन बनाए। इससे इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।
Timber Strike ✅
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
A wicket on his ODI comeback ✅
Mohd. Shami strikes! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MZ0yqxPrE6
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम शुरुआत में आक्रामक होना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम उसके बाद क्या कर सकते हैं। यह सीरीज हमें अच्छा खेलने का नया अवसर दे रही है। जयसवाल और राणा ने पदार्पण किया। दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं। उन्हें दाहिने घुटने में हल्की चोट लगी है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह? रोहित शर्मा को भी है वापसी का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। 2023 वनडे विश्वकप में विराट कोहली ने 765 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 597 रन स्कोर किए थे। अब उनकी उम्मीदें फिर से उसी फॉर्म को दोहराने की हैं।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।