IND vs ENG 1st T20I Highlights: टीम इंडिया का नए साल में शानदार आगाज, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा; अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी

IND vs ENG 1st T20I Highlights: भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली।;

Update: 2025-01-22 10:39 GMT
Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा के तूफान में बहे अंग्रेज
  • whatsapp icon

IND vs ENG 1st T20I Highlights: पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के और 5 चौके जड़े। भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती का भी अच्छा रोल रहा। उन्होंने 3 इंग्लिश बैटर्स के विकेट चटकाए। 

इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी 132 रन पर सिमट गई। कप्तान जोश बटलर ने 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा दूसरा कोई इंग्लिश बैटर रन नहीं बना पाया। छोटे लक्ष्य के सामने भारतीय सलामी बल्लेबाजों संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की। संजु सैमसन ने 26 रन की तेज पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए। अभिषेक ने मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 

इधर, भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के हौसले पस्त हो गए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। एक विकेट आदिल रशीद को मिला। वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। भारत की तरह से एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप को खिलाया गया है। जबकि 3 स्पिनर खिलाने का फैसला किया है। आज के मैच में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं। हालांकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी करते हैं।    

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में दिखेंगे भारतीय सितारे, यहां जाने Round 6 का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड 
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले 5 टी-20 मुकाबलों पर नजर घुमाई जाए तो इनमें भारतीय टीम हावी रही। भारत ने 5 में से 3 मैच जीते तो वहीं, 2 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे। 

भारत की प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड। 

Similar News