IND vs ENG 2nd T20I Highlights: भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदा, तिलक ने रचा इतिहास

IND vs ENG 2nd T20I Highlights: भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। तिलक वर्मा ने 72 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।;

Update:2025-01-25 18:39 IST
भारत का नया मैच विनर तिलक वर्माTilak Verma Team Indias New Match Winner
  • whatsapp icon

IND vs ENG 2nd T20I Highlights: भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने 2 विकेट से हरा दिया। तिलक वर्मा ने मैच विनर की भूमिका निभाई। उन्होंने 72 रन की पारी खेली। तिलक ने आखिर तक बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। तिलक वर्मा की पारी ने भारत को ऐसे समय में जीत दिलाई, जब दूसरे छोर पर किसी बैटर ने उनका साथ नहीं दिया। तिलक ने अकेले ही मोर्चा संभाला और आखिर तक खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।   

मैच विनर तिलक वर्मा 
तिलक वर्मा ने 39 गेंदों में अर्धशतक ठोका। तिलक वर्मा ने नाबाद रहते हुए 55 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। तिलक ने 135.89 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के कूटे। तिलक वर्मा ने पिछली 4 पारियों में नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के आउट होने के बाद उन्होंने भारत की जीत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।

जोफ्रा ऑर्चर सबसे महंगे
भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की जमकर पिटाई की। ऑर्चर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 15 की इकोनामी से 60 रन खर्च किए। उन्हें 4 छक्के और 7 चौके लगाए। 

इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। इसके जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल रन नहीं बना पाए। इसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की।  

भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Similar News