India vs New Zealand 3rd Test Highlights: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा। मैच के तीसरे दिन 147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रन पर ऑल आउट हो गई और तीसरा टेस्ट 25 रन से हार गई। एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। उन्होंने मैच में कुल 11 शिकार किए। ये भारतीय टेस्ट इतिहास का पहला मौका है, जब घर में 3 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पूरी तरह सफाया हुआ है। इससे पहले, 1999-2000 में भारत अपने घर में साउथ अफ्रीका से हारा था। हालांकि, तब 2 टेस्ट की सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को क्लीन स्वीप किया था।

न्यूजीलैंड तो साउथ अफ्रीका से एक कदम आगे निकला और 3 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट 113 रन से जीता था जबकि बेंगलुरु में खेला गया पहला टेस्ट कीवी टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। भारत 12 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा है। पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने भारत को यहां आकर हराया था। 

इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने घर में लगातार 18 सीरीज से अजेय रहने के भारतीय टीम के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। खास बात तो यह रही कि न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के बिना यह टेस्ट सीरीज खेली है। साथ ही टॉम लैथम पहली बार कप्तानी कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने पूरी सीरीज में टीम इंडिया को बैकफुट पर रखा। 

मुंबई टेस्ट की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर खत्म हुई थी। भारत को 28 रन की लीड मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर हो गया था और भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला था। लेकिन टीम इंडिया 121 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए। भारत के 7 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। 

भारतीय टॉप ऑर्डर एक बार फिर नाकाम रहा। रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1), यशस्वी जायसवाल (5) और सरफराज खान (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाज अपने ही घर में स्पिन गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। एजाज पटेल ने किसी भी भारतीय बैटर को जमने का मौका ही नहीं दिया।