Logo
IND vs NZ 1st Test Day 3 Highlights: भारत ने बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम इंडिया न्यूजीलैंड की लीड से अभी भी 125 रन पीछे है।

IND VS NZ 1st Test Day 3 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा। मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए हैं। विराट कोहली दिन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उन्होंने 70 रन बनाए। सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोका तो यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने शतक ठोका तो टिम साउदी ने अर्धशतक जमाया। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ढेर किया था। इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की लीड हासिल की। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 180/3 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहला झटका 193 रन के स्कोर पर लगा। मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को आउट किया। मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडेल को केएल राहुल के हाथ कैच आउट कराया। इसके बाद जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को जल्दी-जल्दी आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। हालांकि, रचिन रवींद्र एक छोर पर डटे रहे और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 

बैंगलुरू टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था। दूसरे दिन गुरुवार को टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत के लिए ये फैसला भारी पड़ा। 10 रन के भीतर ही भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। ओवरकास्ट कंडीशंस और बादलों की वजह से गेंद काफी स्विंग हो रही थी। विलियम ओ' राउरके और मैट हेनरी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और लंच तक भारत ने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बाकी बचे 4 बैटर भी जल्दी आउट हो गए। भारत की पूरी टीम 46 रन पर ढेर हो गई। विराट कोहली समेत 5 बेैटर खाता भी नहीं खोल पाए। 

विलियम ओ' राउरके ने 4 और मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके। जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की। वो 91 रन बनाकर आउट हुए। टॉम लैथम ने भी आउट हो गए हैं। 

5379487