Logo
india vs pakistan champions trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को करो या मरो के मुकाबले में भारत से भिड़ना है। इससे पहले ही पाकिस्तान टीम की नींद उड़ी हुई है। एक कोच कम पड़ा तो दूसरे के पास खिलाड़ी पहुंच गए और तैयारी दोगुनी कर दी।

india vs pakistan champions trophy 2025: पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है पर उस पर ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की हालत पतली है। रविवार को उसे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत से भिड़ना है। यहां गलती की गुंजाइश नहीं है, इसलिए दुबई पहुंचने के बाद से ही पाकिस्तान टीम सिर्फ अभ्यास पर फोकस कर रही। 

फैंस की तरफ भी उनका ध्यान नहीं है। ये तब नजर आया, जब टीम शुक्रवार को दुबई आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंची, तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में फैंस जमा थे। 'बाबर, बाबर, किंग बाबर, हमारा किंग बाबर' के नारों के बीच खिलाड़ी बिना रुके अंदर चले गए, जिससे फैंस मायूस हो गए। कुछ की आंखों में आंसू तक आ गए लेकिन टीम का पूरा ध्यान अपने अभ्यास पर था।

पाकिस्तान ने जमकर किया अभ्यास
पाकिस्तान को दुबई की परिस्थितियों में ढलने के लिए बहुत कम समय मिला है क्योंकि यहां कंडीशन पाकिस्तान से काफी अलग है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को लंबे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान ने काफी देर तक नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। भारत के खिलाफ मैच इतना अहम है कि पाकिस्तान टीम ने पूर्व दिग्गज मुदस्सर नजर से भी टिप्स लिए। 

पूर्व दिग्गज मुदस्सर नजर ने खिलाड़ियों को टिप्स दिए
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नज़र ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान सभी खिलाड़ियों को एक सर्कल में बुलाकर लंबी बातचीत की। नज़र को दुबई की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है। उन्होंने आईसीसी एकेडमी और यूएई क्रिकेट टीम के साथ लंबे समय तक काम किया है।

68 साल के मुदस्सर नजर, जो पाकिस्तान के कोच भी रह चुके हैं, ने खिलाड़ियों के साथ वन-ऑन-वन बातचीत की और रणनीतिक सलाह दी। बल्लेबाजों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना, जबकि गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी सत्र के बाद अलग से टिप्स दिए गए। नज़र का अनुभव पाकिस्तान के मौजूदा कोच आकिब जावेद के साथ भी जुड़ा हुआ है, जो 2012 से 2016 तक यूएई टीम के कोच थे। दोनों को इस मैदान के हालातों की अच्छी समझ है और टीम को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है।

पाकिस्तान टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 3 घंटे तक प्रैक्टिस की, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अभ्यास सत्र में 30 मिनट से अधिक बल्लेबाजी की। बाबर आजम ने सभी गेंदबाजों का कम से कम 2 ओवर तक सामना किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी की थी और 90 गेंद में 64 रन जोड़े थे, जिसकी बहुत आलोचना हुई थी। 

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने भी प्रैक्टिस सेशन में काफी देर तक गेंदबाजी की। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस दोगुनी तैयारी और दो कोच से मिले टिप्स का पाकिस्तान टीम को कितना फायदा होता है। 

jindal steel jindal logo
5379487