india vs Pakistan champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 42.3 में ही चेज कर लिया।
india vs Pakistan: भारत की पाकिस्ता पर शानदार जीत
दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया दिया। भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने भी 67 गेंदों में 56 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा, शबमन गिल ने 52 गेदों में 46 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में 20 रन, हार्दिक पांड्या ने 8 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 3 रन बनाए।
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन (स्कोर- 241/10)
सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हार्दिक पंड्या को मिला। इसके बाद चोटिल फखर जमान के स्थान पर खेल रहे इमाम उल हक 10 रन पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने अर्धशतकीय (76 गेंद में 62 रन) पारी खेली, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा, सलमान आगा 19 रन, तैय्यब ताहिर 4 रन, शाहीन अफरीदी 0 रन, नसीम शाह 14 रन, हारिस रऊफ 8 रन और खुशदिल शाह 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for 2⃣4⃣1⃣
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2⃣ wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, यानी जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी, वही आज भी खेल रही थी।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज टीक नहीं पाए। पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खाती नजर आई। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा, रविंद्र जडेजा को 1, अक्षर पटेल को 1 और हर्षित राणा को 1 विकेट मिले।
𝙃𝘼𝙍𝘿𝙄𝙆 𝙎𝙏𝙀𝙋𝙎 𝙐𝙋, 𝘽𝘼𝘽𝘼𝙍 𝙎𝙏𝙀𝙋𝙎 𝙊𝙐𝙏! 💥🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
India gets the breakthrough as @hardikpandya7 forces the edge, and Babar Azam has to walk back! Game-changing moment? 🤯🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi,… pic.twitter.com/PyRBhJQeXb
ind vs pak playing 11
india's playing 11: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुबमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद शमी, 11 कुलदीप यादव।
Pakistan's playing 11: 1 इमाम-उल-हक, 2 बाबर आजम, 3 सऊद शकील, 4 मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), 5 सलमान आगा, 6 तय्यब ताहिर, 7 खुशदिल शाह, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।