Logo
IND vs SA 3rd T20I Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। बुधवार को तीसरा टी20 सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत पिछली हार को भुलाकर इस मैच में जीत की उम्मीद से उतरेगा।

IND vs SA 3rd T20I Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत को दूसरे टी20 में एक करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मात देकर सीरीज बराबर की थी। ऐसे में तीसरा पंच कौन लगाएगा? इस पर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी। 

संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को डरबन में खेले गए पहले टी20 में 61 रन से धोया था। लेकिन गेकेबेहरा में खेला गया दूसरा टी20 लो स्कोरिंग रहा था। इस मैच में भारत ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 130 रन से कम बनाने के बावजूद साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा था। आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी थी। 

भारतीय बल्लेबाजी दूसरे टी20 में फ्लॉप रही
भारतीय टॉप ऑर्डर दूसरे टी20 में नाकाम रहा था। खासकर अभिषेक शर्मा का फॉर्म चिंता बढ़ा रहा है। वो पहले दोनों टी20 में 4 और 7 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक ने अपने 10 टी20 के छोटे से करियर में एक शतक ठोका है। लेकिन उसके बाद से ही उनका बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में उन्हें तीसरे टी20 में बड़ी पारी खेलनी होगी। नहीं तो टीम मैनेजमेंट के पास ओपनिंग को लेकर और विकल्प हैं। तिलक वर्मा भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं और रमनदीप सिंह को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है। 

टीम के सीनियर खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सूर्यकुमार और रिंकू ने अपनी बैटिंग की झलक तो दिखाई है लेकिन उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। रिंकू भी मैच फिनिशर का रोल नहीं निभा पाए हैं। हार्दिक ने दूसरे टी20 में जरूर 39 रन बनाए। लेकिन इसके लिए उन्होंने 45 गेंद खेली। उन्होंने पहली बाउंड्री 28 गेंद खेलने के बाद मारी। ऐसे में सेंचुरियन में सभी बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा। 

पेसर्स का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अलग-अलग मैचों में अलग-अलग प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने डरबन में 25 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन अगले मैच में 41 रन देकर 1 शिकार किया। अर्शदीप के दूसरे टी20 में महंगे तीसरे और चौथे ओवर में 28 रन खर्च हुए - जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स के एक ओवर में लगाए गए चार चौके भी शामिल थे - जिससे मैच का पूरा रुख साउथ अफ्रीका की तरफ मुड़ गया था। 

पिछले मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पहला पांच विकेट हॉल और पिछले दो मुकाबलों में रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन, दोनों ही असाधारण रहे हैं। स्पिन-गेंदबाजी की यह जोड़ी तीसरे मैच में भी अपनी सफलता को दोहराना चाहेगी ताकि टीम को सीरीज में बढ़त मिल सके।

पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच में तेजी और उछाल की मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अपनी तकनीक में सुधार करने का मौका मिलेगा, जबकि गेंदबाजों को भी उम्मीद है कि वे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। अब तक इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने 14 मैच खेले हैं, जिसमें मेजबान को 6 में जीत मिली है लेकिन 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक 29 टी20 खेले गए हैं। भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं जबकि एक मुकाबले बेनतीजा रहा है। 

भारत-साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार/आवेश खान, अर्शदीप सिंह। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबा पीटर। 

5379487