Sanju Samson Six: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी विस्फोटक पारी से तहलका मचा दिया। पहले ओवर में बाल-बाल बचने के बाद संजू ने अगले ही ओवर से अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दीं। उनके एक जोरदार छक्के से स्टेडियम में बैठी एक महिला फैन घायल हो गई, जिससे दर्शकों के बीच हलचल मच गई।
संजू की पारी ने किया सबको दंग
संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। जब अफ्रीकी गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स ओवर फेंकने आए, तो संजू ने पहली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का मारा। उनकी अगली गेंद पर सैमसन ने एक और पावर हिट किया, लेकिन इस बार गेंद स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला फैन को जा लगी।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 15, 2024
महिला फैन के गाल पर चोट लगते ही वह चीख पड़ी, जिसे देख वहां मौजूद अन्य दर्शक भी सहम गए। हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन इस घटना ने कुछ देर के लिए पूरे मैच का माहौल बदल दिया।
भारतीय टीम का आक्रामक प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर्स ने आक्रामक शुरुआत दी, जिसमें अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद भी संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों पर कहर बरपाना जारी रखा।