IND vs SA T20I Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार आज (शुक्रवार) को इस फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे। मुकाबला डरबन के किंग्समीड में होगा। भारतीय समय के मुताबिक, ये मुकाबला रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। ये 4 टी20 की सीरीज का पहला मुकाबला होगा। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई युवा चेहरे नजर आएंगे। 

टी20 विश्व कप फाइनल में जो भारतीय टीम उतरी थी, उसमें से रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल टी20 से संन्यास ले चुके हैं। अब सूर्यकुमार यादव की अगुआई में बिल्कुल नई टीम इंडिया तैयार हो रही। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल होगा कि डरबन टी20 में सूर्या किन 11 प्लेयर्स पर दांव खेलेंगे। भारतीय प्लेइंग-11 कैसी होगी। आइए जानते हैं। 

शुरुआत ओपनिंग से करते हैं। एक ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा तो तय हैं। दूसरे ओपनर के रूप में अब टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को ज्यादा मौके देने की सोच रहा है। अपने 33 टी20 के करियर में संजू ने 8 बार पारी की शुरुआत की है। 2022 में आयरलैंड के खिलाफ़ 77 रन की पारी को छोड़कर, पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ़ अंतिम टी20 तक उनके आंकड़े मामूली रहे थे, जब उन्होंने 47 गेंदों में 111 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। ऐसे में संजू इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। 

यह भी पढ़ें: Pak vs Aus : शाहीन अफरीदी ने साथी का कराया दोहरा नुकसान, कैच तो छोड़ा ही बाउंड्री भी नहीं बचा पाए, गेंदबाज मुंह ताकता रहा

रमनदीप सिंह का डेब्यू हो सकता है?
भारतीय मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें बहुत बदलाव नजर नहीं आ रहा। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और चौथे पर तिलक वर्मा बैटिंग करेंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह खेलने आएंगे। वहीं, रमनदीप सिंह का डेब्यू हो सकता है। अगर वो खेलते हैं तो 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। 

रमनदीप सिंह मैच फिनिशर हैं। साथ ही मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं और फील्डर भी कमाल के हैं। यानी टी20 में जिस हरमनमौला खिलाड़ी की जरूरत होती है, वो सारे एलिमेंट उनके खेल में हैं। पिछले आईपीएल में रमनदीप सिंह ने केकेआर के लिए 201 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे। वहीं, पंजाब को घरेलू मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जिताने में भी उनका अहम रोल था। तब उन्होंने 223 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से केकेआर ने रमनदीप को रिटेन किया है। 

तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो अर्शदीप सिंह इसकी कमान संभालेंगे। उनके अलावा आवेश खान खेल सकते हैं। वहीं, दो स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का खेलना करीब-करीब तय है। 

India's Probable Playing 11: 1 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 हार्दिक पंड्या, 6 रिंकू सिंह, 7 रमनदीप सिंह, 8 अक्षर पटेल, 9 आवेश खान, 10 अर्शदीप सिंह, 11 वरुण चक्रवर्ती

south Africa probable playing 11:1 रीज़ा हेंड्रिक्स, 2 रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), 3 एडेन मार्कराम (कप्तान), 4 ट्रिस्टन स्टब्स, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 डेविड मिलर, 7 मार्को जानसन/गेराल्ड कोएत्ज़ी, 8 एंडिले सिमलेन, 9 नकाबायोमज़ी पीटर, 10 केशव महाराज, 11 ओटनील बार्टमैन