Logo
Rohit Sharma: श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में नाकों चने चबवा दिया। भारत अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है।

कोलंबो. श्रीलंका ने भारत को दूसरे वनडे में 32 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। पहला वनडे टाई रहा था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में भारत 208 रन ही बना सका। मैच में 2 टर्निंग पॉइंट रहे। स्टोरी में जानते हैं उन्हें...

पहला टर्निंग पॉइंट
भारत ने 136 रन के स्कोर पर 6 विकेट झटक लिए थे, यहां से कप्तान रोहित शर्मा ने खराब कप्तानी की। वह खुद गेंदबाजी करने आए और स्पिन पिच पर भी तेज गेंदबाजों से लगातार बॉलिंग कराई। जिस कारण श्रीलंका ने 240 का स्कोर बना दिया।

दूसरा टर्निंग पॉइंट
दूसरा टर्निंग पॉइंट भी रोहित के साथ ही जुड़ा रहा। उन्होंने 29 बॉल पर फिफ्टी लगाई और भारत को तेज शुरुआत दिलाई। उनके आउट होते ही टीम इंडिया बिखर गई। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 97 रन की पार्टनरशिप की, रोहित के आउट होते ही भारत 208 रन के स्कोर पर सिमट गया।

यह भी पढ़ें: रोहित ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में धोनी के बाद द्रविड़ को भी छोड़ा पीछे

श्रीलंका ने 32 रन से जीता दूसरा वनडे 
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। भारत ने 97 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद भी 147 रन तक 6 विकेट गंवा दिया। टीम 42.2 ओवर में 208 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच गंवा दिया।

तीसरा वनडे 7 अगस्त को 
सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था, इस कारण श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। तीसरा और आखिरी वनडे कोलंबो में ही 7 अगस्त को खेला जाएगा। भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

jindal steel jindal logo
5379487