IND vs zim 5th T20 preview: सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारत की टीम रविवार, 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी मैच खेलेगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में 4-1 की बढ़त के लिए सोचेगी। वहीं, सिकंदर रजा की कप्तान वाली टीम जिम्बाब्वे दूसरी जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने क्रमशः नाबाद 93 और 58 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
IND vs zim 5th T20 preview: पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच स्पिनरों के अनुकूल होने की उम्मीद है, क्योंकि यह धीमी सतह है। बल्लेबाजों को शुरुआत में धैर्य रखना चाहिए और अंत में तेजी से रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक स्मार्ट रणनीति हो सकती है।
IND vs zim 5th T20 preview: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज के इतिहास में कुल 12 मैच खेले गए हैं। इनमें से 9 मुकाबलों में भारत विजयी हुआ है, जबकि जिम्बाब्वे ने 3 जीते हैं। कोई भी मैच बिना किसी नतीजे या बराबरी पर समाप्त नहीं हुआ है।
IND vs zim 5th T20 preview: मौसम
हरारे में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिसमें भरपूर धूप और 26 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
IND vs zim 5th T20 preview: लाइव स्ट्रीमिंग
जिम्बाब्वे और भारत के बीच पांचवें टी 20 मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सीरीज को भारत में SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे।
IND vs zim 5th T20 preview: संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई
IND vs zim 5th T20 preview: स्क्वायड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी एंटम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।