IND W vs NZ W: भारत ने जीती ODI सीरीज, तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

IND W vs NZ W: भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। तीसरा मैच जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली।
न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रुक हॉलिडे ने 86 रन की पारी खेली। ओपनर सुजी बैट्स 4 रन बनाकर आउट हो गईं। जॉर्जिया पिलमर 39 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं दीप्ति शर्मा को शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा ने कीवी टीम को शुरुआती झटके दिए। प्रिया मिश्रा को 2, साइमा ठाकोर और रेणुका ठाकुर सिंह को 1-1 विकेट मिला।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अपनी टीमों में एक-एक बदलाव किया। भारत ने अरुंधति रेड्डी की जगह रेणुका सिंह को खिलाया तो वहीं न्यूजीलैंड ने जेस केर की जगह हन्ना रोवे को खिलाया।
भारत की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजी गेज (विकेट कीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS