Logo
India A vs Australia A 2nd Unofficial test : केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में भी 10 रन पर आउट हो गए। दूसरे दिन स्टम्प्स पर भारत ने 5 विकेट पर 73 रन बनाए। इंडिया-ए की लीड सिर्फ 11 रन है।

India A vs Australia A 2nd Unofficial test: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मेलबर्न में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा। इस मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंडिया-ए ने स्टम्प्स पर अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 73 रन ही जुड़े हैं। ध्रुव जुरेल (19) और नीतीश कुमार रेड्डी (9) रन पर नाबाद लौटे। इंडिया-ए की लीड सिर्फ 11 रन ही है। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने इंडिया-ए के पहली पारी में 161 रन के जवाब में 223 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया-ए ने 62 रन की लीड ली थी। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी इंडिया-ए का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया। अभिमन्यु ईश्वरन (17), केएल राहुल 10, साईं सुदर्शन 3, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 11 रन बनाकर आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल भी 1 रन ही बना सके। 

केएल राहुल ने 44 गेंद खेली और सिर्फ 10 रन बनाए। इस फ्लॉप शो के बाद उनका पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल दिख रहा। दूसरी पारी में राहुल एक स्पिन गेंदबाज की गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। गेंद उनके पैरों से निकलकर स्टम्प्स से जा टकराई। मैकएंड्रयू और बियू वेबस्टर ने दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। माइकल नेसर की गैरहाजिरी में इन दोनों गेंदबाजों ने भारतीय बैटर्स को रन बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया। मैकएंड्यू ने 2 और वेबस्टर ने भी 2 विकेट झटके। 

ऑस्ट्रेलिया-ए की तरफ से पहली पारी में मार्कस हैरिस ने सबसे अधिक 74 रन की पारी खेली। निचले क्रम में जिमी पियरसन ने 30 रन बनाए। माइकल नेसर चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे। हैरिस ने इस अर्धशतक के साथ पर्थ टेस्ट में ओपनिंग के लिए अपना दावा ठोक दिया है। 

इंडिया-ए की तरफ से मुकेश कुमार ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए। खलील अहमद को 2 सफलता मिली। इससे पहले, इंडिया-ए ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे। ध्रुव जुरेल ने 80 रन की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा किसी भी भारतीय बैटर के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली। अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन का तो खाता तक नहीं खुला था।

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I Playing 11: चाबुक बैटर का डेब्यू, कौन करेगा अभिषेक के साथ ओपनिंग? जानें कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11

वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर आउट हुए थे। देवदत्त पडिक्कल ने जरूर 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया-ए की तरफ से माइकल नेसर ने 4 विकेट झटके थे। ब्यू वेबस्टर को तीन विकेट हासिल हुए थे। 

5379487