Logo
Ishan kishan umpire controversy: ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया में सजा मिल सकती है। उन्होंने बीच मैच में अंपायर के गेंद बदलने के फैसले को STUPID बताया। ये खुद अंपायर ने कहा और अब उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

Ishan kishan umpire controversy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए टीम विवादों में घिरती दिख रही। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान इंडिया-ए टीम पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे। इसी वजह से मैच के आखिरी दिन रविवार को खेल शुरू होने से पहले अंपायर ने बॉल बदल दी। अंपायर के गेंद बदलने के फैसले को ईशान किशन ने stupid बताया। इससे नया विवाद खड़ा हो गया। अंपायर ने इसे गंभीरता से लिया है और ईशान की शिकायत करने की बात कही। 

अंपायर ने यहां तक कह दिया कि गेंद पर खरोंच थी इसलिए बदली गई। आखिरी दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों और अंपायर शॉन क्रेग के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें विकेटकीपर ईशान किशन ने गेंद बदलने के फैसले को "बेवकूफी भरा" बता दिया। 

फॉक्स क्रिकेट पर स्टंप माइक्रोफोन द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो में गेंद को क्यों बदला गया, यह बताते हुए क्रेग ने कहा, "इसे खत्म करो, हम गेंद बदलते हैं...अब और चर्चा नहीं, चलो खेल शुरू करते हैं। इस पर किशन ने कहा, "तो हम इस गेंद से खेलने जा रहे...यह बहुत ही बेवकूफी भरा फैसला है।"

इसके बाद अंपायर क्रेग ने जवाब दिया,"माफ़ करें, असहमति के लिए आपके खिलाफ रिपोर्ट की जाएगी। आपका ये बर्ताव अनुचित है। आपकी हरकतों की वजह से हमने गेंद बदल दी।"

शुरू में यह स्पष्ट नहीं था कि गेंद को नुकसान कब हुआ था। हालांकि, अहम बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया-ए को 5 पेनल्टी रन नहीं दिए गए, जैसा कि नियम 41.3.4 में कहा गया है, जब अंपायर मानते हैं कि गेंद को "अनुचित तरीके से बदला गया है"। अब सवाल ये उठता है कि जब अंपायर के पास बॉल टेम्परिंग से जुड़ा कोई सबूत नहीं था तो फिर क्यों बॉल को बदला गया। 

नियमों के मुताबिक, "अगर अंपायरों को लगता है कि गेंद की स्थिति में किसी भी टीम के सदस्य या सदस्यों द्वारा छेड़छाड़ कर अनुचित रूप से बदलाव किया गया है तो उन्हें विरोधी पक्ष के कप्तान से पूछना चाहिए कि क्या वह गेंद को बदलना चाहेंगे। अगर जरूरी हो, तो बैटिंग करने वाली टीम के मामले में, विकेट पर मौजूद बल्लेबाज अपने कप्तान की जगह ले सकते हैं और फैसला कर सकते हैं।"

बॉल टेम्परिंग से जुड़े रूल 41.3.4.1 के मुताबिक, अगर रिप्लेसमेंट बॉल का अनुरोध किया जाता है, तो अंपायर ऐसी गेंद चुनेंगे और उसे तुरंत उपयोग में लाएंगे, जिसका घिसाव उल्लंघन से तुरंत पहले की पिछली गेंद के बराबर होगा।

नियम 41.3.4.2 के मुताबिक, चाहे रिप्लेसमेंट गेंद का इस्तेमाल करने के लिए चुना गया हो या नहीं, बॉलिंग एंड का अंपायर विरोधी टीम को 5 पेनल्टी रन देगा; अगर उचित हो, तो विकेट पर खड़े बल्लेबाजों और फील्डिंग टीम के कप्तान को सूचित करेगा कि गेंद बदल दी गई है और उनके ऐसा करने का कारण भी बताएगा; बल्लेबाजी करने वाली बीटम कप्तान को फौरन इस घटना की जानकारी देगा।

5379487