Duleep Trophy 2024 Winner India A: मयंक अग्रवाल की कप्तानी में दलीप ट्रॉफी 2024 की विजेता इंडिया ए टीम बन गई है। रविवार को इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रनों से हरा दिया। प्लेयर ऑफ मैच शाश्वत रावत को चुना गया। उन्होंने पहली पारी में शानदार 124 रन बनाए और दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा।
इंडिया ए ने पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहला स्थान पाया, जिससे टीम दलीप ट्रॉफी की विजेता बनी। वहीं, इंडिया सी उपविजेता रही। उसे 9 अंकों से संतोष करना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया सी ने दलीप ट्रॉफी के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस बार इंडिया ए ने बाजी मार ली।
That Winning Feeling! 🤗
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 22, 2024
India A captain Mayank Agarwal receives the coveted #DuleepTrophy 🏆
The celebrations begin 🎉@IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️: https://t.co/QkxvrUmPs1 pic.twitter.com/BH9H6lJa8w
इंडिया ए ने इंडिया सी को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन सी की पूरी टीम 217 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने 114 रनों की पारी खेली, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 44 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। वहीं, इंडिया ए की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 3 और आकिब खान ने 2 विकेट चटकाएं। स्पिनर तनुष कोटियन को भी 3 विकेट मिले।
इंडिया ए ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंडिया सी 234 रनों पर सिमट गई थी। इस आधार पर इंडिया ए को 63 रनों की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में इंडिया ए ने 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। लिहाजा इंडिया सी को मैच जीतने के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला था।