Logo
IND vs IRE Women ODI Stats: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में रनों का पहाड़ किया। इस मैच के बाद भारत ने इतने रिकॉर्ड बनाए कि गिनते-गिनते थक जाएंगे।

IND vs IRE Women ODI Stats: स्मृति मंधाना की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रच दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन का पहाड़ खड़ा किया। ये वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके अलावा भी भारतीय टीम ने इतने रिकॉर्ड बनाए कि गिनते-गिनते थक जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए। 

370/5- भारत ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 2 विकेट पर 358 रन और पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट पर 358 रन था।

3-महिला वनडे में भारत तीन बार 350 प्लस से अधिक का स्कोर बना चुका है। इस सीजन में दो बार ऐसा हुआ है- वड़ोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट पर 358 रन और रविवार को 5 विकेट पर 370 रन। भारत से पहले, केवल दो टीमों ने एक ही सीजन में महिला वनडे में एक से अधिक बार 350 से अधिक का स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: राजकोट में रन बरसे...जेमिमा रोड्रिग्स ने ठोका पहला शतक, भारत ने वनडे में बनाया महारिकॉर्ड

90 गेंद- जेमिमा रोड्रिग्स ने अपना पहला शतक पूरा करने के लिए 90 गेंदें लीं, जो महिला वनडे में भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ शतक है। यह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ हरमनप्रीत कौर के 87 गेंदों में बनाए गए शतक के बाद भारत की ओर से इस प्रारूप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ शतक है। हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 90 गेंदों में शतक भी लगाया था।

3 शतकीय साझेदारी- स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 5 पारियों में तीन शतकीय साझेदारियां हुईं। उनसे पहले केवल तीन सलामी जोड़ियों ने महिला वनडे में एक सत्र में तीन या उससे अधिक शतकीय साझेदारियां की थीं। अंजू जैन और जया शर्मा ने 2003-04 में और रेचेल हेन्स और एलिसा हीली ने 2021-22 में 100 से अधिक रनों की चार साझेदारियां कीं, जबकि बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली ने भी 1999-00 में तीन साझेदारियां की थीं।

दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरते ही रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बनीं

8.21 रन रेट जिस पर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ओपनिंग स्टैंड के लिए रन बनाए। यह 150 रन की साझेदारी के लिए पांचवां सबसे बड़ा और ओपनिंग विकेट के लिए दूसरा सबसे बड़ा रन रेट है (जहां डेटा उपलब्ध है)।

44 चौके- भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे में कुल 44 चौके मारे। ये महिला वनडे के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चौकों की संख्या है। इससे पहले, भारत ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा वनडे में 43 चौके लगाए थे। महिला वनडे में भारत के 44 चौकों से अधिक चौके केवल छह बार किसी टीम ने लगाए हैं।

5379487