India Playing 11, Adelaide Test: रोहित-गिल की वापसी से कौन होगा बाहर, केएल राहुल को क्या मिलेगा मौका?

India Playing 11 in Adelaide Test
X
India Playing 11 in Adelaide Test
India Playing 11 in Adelaide Test: पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भारत के सामने डे नाइट में होने वाले एडिलेड टेस्ट की चुनौती है। जिसमें भारत को प्लेइंग 11 में बदलाव किया जाएगा।

India Playing 11 in Adelaide Test: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार देने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब दूसरे टेस्ट की बारी है, जो एडिलेड में डे नाइट के रूप में खेला जाएगा। एडिलेड में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया में लौटेंगे। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि केएल राहुल और देवदत्त पड्डिकल की जगह टीम में बनेगी या नहीं?

कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बात तो तय है कि यशस्वी के साथ रोहित शर्मा ही ओपन करेंगे। इसका मतलब यह कि केएल राहुल ओपन तो नहीं करेंगे, लेकिन इसके अलावा उनकी जगह किसी दूसरी पोजिशन पर बनेगी या नहीं। यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता है। वहीं, तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डिकल की जगह मुश्किल हो गई है। शुभमन गिल के आने के बाद पड्डिकल को बाहर बैठना पड़ेगा। इसके अलावा विराट कोहली अपने चौथे नंबर और ऋषभ पंत पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। छठे स्थान पर ध्रुव जुरेल या केएल राहुल में किसी एक को खिलाया जा सकता है।

राहुल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पार में धैर्य दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। लिहाज टीम मैनेजमेंट उन्हें सीधे बाहर नहीं कर सकता है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह तय है। वहीं, तेज गेंदबाजी में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा गेंदबाजी में धार दिखाएंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल/ केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story