India's Playing 11 in Sydney Test: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया करेगी बड़े बदलाव, रोहित-पंत की होगी छुट्टी?

India's Playing 11 in Sydney Test: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते हैं। भारत के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।;

Update:2025-01-02 13:40 IST
India's Playing 11 at Sydney TestIndias Playing 11 at Sydney Test
  • whatsapp icon

India's Playing 11 in Sydney Test: सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में उतरने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते हैं। भारत को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिकॉर्ड पांचवीं बार बरकरार रखने के लिए बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी। रोहित शर्मा के खेलने के सवाल पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी साध ली। उन्हें टेस्ट के दिन पिच देखने के बाद ही आखिरी फैसला लेने की बात कही है। 

रोहित और पंत की छुट्टी? 
प्लेइंग 11 में रोहित की जगह मुश्किल है। संभव है कि खुद रोहित ही खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर कर ले और फिर से बुमराह को कप्तानी मिल जाए। एक दिन पहले सिडनी की पिच का मुआयना करने के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर और रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह भी दिखे थे। रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 31 रन बनाए हैं। वह टॉप और मीडिल ऑर्डर दोनों में रन बनाने में नाकाम रहे। रोहित के बाहर होने से टीम में शुभमन गिल के दरवाजे खुल सकते हैं। वहीं, केएल को फिर से ओपन कराया जा सकता है। 

ऋषभ पंत को बाहर करने की अफवाह भी है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। पंत 4 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। खास बात यह है कि वह गलत तरीके से आउट हो रहे हैं। चौथे टेस्ट में उन्होंने 2 लापरवाही भरे शॉट्स खेले, जिसका खामियाजा भारत को मेलबर्न में हार से भुगतना पड़ा। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की जगह जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाज आकाश दीप को पीठ में समस्या हो गई है, जिससे वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसलिए, हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी को 11 में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा बाकी टीम यथावत रहेगी। 

सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Similar News