Ind vs Eng 4th T20I: टीम इंडिया का तेज गेंदबाजों पर फोकस... पुणे टी20 में होंगे ये बदलाव

Indias playing 11 against England at 4th T20I
X
पुणे में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलेगी?
Ind vs Eng 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। तीसरे मैच में भारत की हार के बाद प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव की संभावना है।

Ind vs Eng 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 पुणे में शुक्रवार को (31 जनवरी) शाम 7 बजे से खेला जाएगा। राजकोट में हार के बाद टीम इंडिया फिर से जीत की लय को पाना चाहेगी। फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। राजकोट में हार के बाद पुणे में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। यह बदलाव पुणे के पिच के मुताबिक हो सकता है। यहां के विकेट में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मदद रहती है।

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना
पुणे में टीम इंडिया अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना चाहेगी। तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था, लेकिन चौथे मैच के लिए उनकी वापसी हो सकती है। अर्शदीप की पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए भारत उन्हें फिर से टीम में शामिल कर सकता है। उनका अनुभव और हालिया फॉर्म टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है। वहीं, मोहम्मद शमी राजकोट में कोई विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे में पुणे की तेज पिच को ध्यान में रखते हुए शमी को एक और मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया की चिंता खत्म! फिट हुआ धाकड़ बल्लेबाज, चौथे टी20 में लगाए चौके-छक्के

रमनदीप सिंह के भी चांस
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में रामनदीप सिंह ने अपनी हिटिंग पावर से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, राष्ट्रीय टीम में उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद रामनदीप को टीम में शामिल किया गया है। पुणे में उन्हें वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल की जगह टीम में शामिल किया सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर/ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जोश बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और मार्क वुड।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story